Edited By PTI News Agency,Updated: 10 Aug, 2020 07:20 PM

कोलकाता, 10 अगस्त (भाषा) मध्य कोलकाता के पोलोक स्ट्रीट इलाके में सोमवार शाम करीब 5 बजकर 25 मिनट पर बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कोलकाता, 10 अगस्त (भाषा) मध्य कोलकाता के पोलोक स्ट्रीट इलाके में सोमवार शाम करीब 5 बजकर 25 मिनट पर बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जी+5 भवन में लगी आग को बुझाने के लिये दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गई हैं। इस भवन में कई कार्यालय हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भवन खाली था।
उन्होंने कहा, ''हमारे अधिकारी आग बुझाने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि आग आसपास की इमारतों में न फैले।''
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।