By chance हाथ से इन चीजों का गिरना देता है बुरे समय का संकेत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Jan, 2018 01:37 PM

bad time signal

रसोई में काम करते समय अचानक हाथ से कुछ गिर जाए तो इसे सामान्य प्रक्रिया मान नजरअंदाज कर दिया जाता है। वास्तुशास्त्री एवं ज्योतिषशास्‍त्री इसे भविष्य में आने वाले बुरे समय का संकेत मानते हैं। आईए जानें कैसे दैनिक जीवन में होने वाली छोटी-छोटी बातें दे...

रसोई में काम करते समय अचानक हाथ से कुछ गिर जाए तो इसे सामान्य प्रक्रिया मान नजरअंदाज कर दिया जाता है। वास्तुशास्त्री एवं ज्योतिषशास्‍त्री इसे भविष्य में आने वाले बुरे समय का संकेत मानते हैं। आईए जानें कैसे दैनिक जीवन में होने वाली छोटी-छोटी बातें दे जाती हैं घातक समय का अंदेशा-  


पानी से भरा गिलास हाथ से गिर जाए तो समझ जाएं भविष्य में कोई रोग आप पर हावी होने वाला है।


भोजन में इस्तेमाल होने वाला तेल गिर जाए तो ये संकेत है, घर-परिवार किसी बड़े कर्ज के दलदल में धसने वाला है। इससे अलक्ष्मी के आगमन का भी इशारा समझें।


पूजा की सामग्री अथवा आरती की थाली का गिरना एवं दीये का बुझना अशुभ संकेत हैं। 


सिंदूर का गिरना यानि पति पर संकटों का मंडराना। 
 

दूध उबल कर बाहर गिरने से व्यक्ति मनोविकास से पीड़ित हो सकता है। व्यक्ति के पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल की संभावना बढ़ती है। रिश्तेदारों में मतभेद होते हैं। पैसों का अक्समात खर्च होता है। घर के लोग बीमार रहने लगते हैं और घरेलू जीवन में संधि विच्छेद की संभावना बढ़ती है।


काली मिर्च हाथ से बिखर जाए, तो किसी अपने से संबंध विच्छेद हो सकते हैं। 


हाथ, जेब अथवा पर्स से रूपए-पैसे जमीन पर गिर जाएं तो तुरंत उन्हें उठाकर सिर से लगाएं और धन की देवी लक्ष्मी से क्षमा याचना करके उसे जेब में रख लें। इससे आर्थिक नुकसान से बचाव होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते तो भविष्य में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा। 


हाथ से नमक का गिरना शुक्र और चंद्रमा से संबंधित नकारात्मक प्रभाव को बढ़ाता है।


खाद्य पदार्थों का बिखरना अथवा गिरना अन्न की देवी अन्नपूर्णा व धन की देवी लक्ष्मी के नाराज होने का सूचक है। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!