नौकर रखने से पहले इस तरह करें परीक्षण, कभी नहीं खाएंगे धोखा

Edited By ,Updated: 01 Apr, 2017 01:11 PM

keep care before appointing servant

एक बड़ा ही बुद्धिमान बादशाह था। उसको एक नौकर की जरूरत थी। जब नौकर रखना था तो परीक्षण जरूरी था, तो उसने

एक बड़ा ही बुद्धिमान बादशाह था। उसको एक नौकर की जरूरत थी। जब नौकर रखना था तो परीक्षण जरूरी था, तो उसने अनेक लोगों को बुलाया। क्योंकि नौकर बहुत काम देने वाला होता है लेकिन आदमी बहुत खतरनाक भी होता है। कोई खतरनाक आदमी न आ जाए इसके लिए भी परीक्षण जरूरी था। बादशाह को एक तकरीब सूझी। उसने उपस्थित लोगों में से 3 को सामने खड़ा कर कहा, ‘बताओ इत्तेफाक से मेरी दाढ़ी में और तुम्हारी दाढ़ी में एक साथ आग लग जाए तो तुम क्या करोगे।’


पहला तत्काल बोल उठा, ‘‘हजूर! आपकी दाढ़ी की आग तत्काल बुझा दूंगा। अपनी दाढ़ी की आग की चिंता ही नहीं करूंगा।’’ 


दूसरा बोला, ‘‘जहांपनाह! पहले मैं अपनी दाढ़ी की आग बुझाऊंगा और फिर आपकी दाढ़ी की चिंता करूंगा।’’ 


तीसरा बोला, ‘‘हजूर! एक हाथ से आपकी दाढ़ी की आग बुझाऊंगा और दूसरे हाथ से अपनी दाढ़ी की आग बुझाऊंगा।’’


बादशाह ने तीनों व्यक्तियों के उत्तर सुनकर कहा, ‘‘पहला आदमी अव्यावहारिक है। दुनिया में ऐसा कोई नहीं जो कठिन समय आने पर अपनी बात न सोच कर दूसरे की सोचता हो, अपनी नहीं बल्कि दूसरे की चिंता करे। इसलिए यह आदमी या तो झूठा है या अज्ञानी। दोनों ही स्थितियों में वह रखने लायक नहीं है। ऐसा व्यक्ति अपनी बात से 
लुभा तो लेता है किंतु आखिर में उसे धोखा देता है। दूसरा आदमी स्वार्थी है। स्वार्थी आदमी किसी का भला नहीं करता। वह खुदगर्ज होता है। वह सदा अपनी ही बात सोचता है, अपना ही भला करता है। वह आदमी भी खतरनाक होता है।’’


आखिर में बादशाह ने कहा, ‘‘तीसरा आदमी न अव्यावहारिक है और न ही स्वार्थी। वह व्यवहार के धरातल पर जीता है। इस तरह बादशाह ने सही व्यक्ति का चयन कर उस तीसरे व्यक्ति को नौकरी दे दी और बाकी दोनों को विदा कर दिया।’’

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!