पार्ट टाइम में रखें इन बातोें का ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Dec, 2017 04:26 PM

part time jobs   students  college  online jobs

हम में से बहुत सारे लोगोें के पास कॉलेज जाकर पढा़ई करने के बाद काफी टाइम बच जाता है। एेसे में वह ...

नई दिल्ली : हम में से बहुत सारे लोगोें के पास कॉलेज जाकर पढा़ई करने के बाद काफी टाइम बच जाता है। एेसे में वह पढ़ाई के साथ - साथ लोग काम भी कर सकते है। पार्ट टाइम करने के कई सारे फायदे रहते है पहला कि आप पढ़ाई के साथ - साथ अपना खर्च निकला सकते है और दूसरा यह कि आप काम करने का अनुभव भी मिल जाता है। यह अनुभव आपको नौकरी भविष्य में नौकरी पाने में बहुत मदद कर सकता है । इसलिए पार्ट टाइम जॉब को आप अपने लिए और बेहतर बना सकते है । आइए जानते है कि पार्ट टाइम जॉब करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए 

ऑनलाइन जॉब्स अच्छा ऑप्शन
इन दिनों फास्ट फूड शॉप्स, कॉल सेंटर, प्रोडक्शन हाउस और एडवरटाइजिंग में पार्ट टाइम जॉब करना एक सामान्य ट्रेंड है। ऐसे में पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। अगर आपके हिंदी-अंग्रेजी भाषा में निपुण हैं तो आप लेखन या अनुवाद भी कर सकते हैं।आप देशी-विदेशी कंटेंट एजेंसियों से जुड़ सकते हैं, यह शब्दों के हिसाब से पैसे का भुगतान करती हैं।  आप एक दिन में कुछ घंटे का समय निकाल कर यह काम कर सकते हैं। इसके अलावा आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग में भी बेहतर अवसर हैं। कई सॉफ्टवेयर कंपनियां और ब्लॉगिंग साइट्स भी काम और पैसे देने में आगे है।

काम के प्रति फोकस रहे
आपके लिए जरूरी है कि आप उस काम को ही महत्व दें जिससे आप जुड़े हैं और पैसे कमा रहे हैं। आपका फोकस होना जरूरी है। इससे पार्ट टाइम जॉब के बाद आपको किसी एक करियर में सफलता पाने में आसानी होगी। पार्ट टाइम जॉब करते हुए आप आपका अपने काम के प्रति फोकस होना जरूरी है।  

वर्क कल्चर को समझें
वर्क कल्चर के मुताबिक खुदको ढालना आपकी सफलता में बड़ी भूमिका निभा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले उस काम को और उस ऑफिस के कल्चर को समझें। अगर आप ऐसा कर पाए तो आप सभी के साथ अपनी बात साझा करने में और नई चीजें सीखने में सफल हो पाएंगे। यह किसी भी काम में बेहतर करने के लिए बेहद जरूरी है।

अनुशासित होना जरूरी 
किसी काम को सही तरह से करने के लिए आपका अनुशासित होना जरूरी है। बगैर इसके आप किसी भी काम को तय समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। अगर आप इस आदत को अपने रोजाना की आदत बनाते हैं तो आपके लिए यह फायदेमंद होगा। पार्ट टाइम जॉब करते हुए भी आपके लिए कंपनी कल्चर को समझना जरूरी है। यहां से प्राप्त अनुभव आपको भविष्य की नौकरी के लिए प्रशिक्षित कर देगा। यहां चुनौतियों का सामना करते हुए न केवल आप नई चीजें सीखेंगे, बल्कि काम की कुशलताएं भी हासिल करेंगे।

संतुलन बनाएं 
काम करते समय काम के घंटों में संतुलन बनाए रखना काफी जरूरी है। लिहाजा आपको चाहिए कि आप काम शुरू करने से पहले रोजाना काम के घंटे का सही चयन करें। आप उस समय काम न करें जब आपके पास घर का भी काम हो। ऐसा करने से आप दोनों मे से एक भी काम को सही तरह से नहीं कर पाएंगे। पैसा कमाने की होड़ में अपनी पढ़ाई को दांव पर न लगाएं। 

दबाव से घबराएं नहीं 
काम के दौरान आप दबाव सहने के लिए पहले से ही तैयार रहें। कई बार हो सकता है आपको एक दिन में कई तरह का काम करना पड़े। ऐसे में आपका दबाव मुक्त रहना बेहतर परिणाम के लिए बेहद जरूरी है। ऐसा करने से जहां आप अपने काम को सही तरह से कर पाएंगे वहीं आप दबाव झेलना भी सीख जाएंगे। 

कई चीजों की मिलेगी ट्रेनिंग
पार्ट टाइम जब के दौरान काम की कुशलताओं के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट, मल्टीटास्किंग, लीडरशिप स्किल, स्ट्रेस मैनेजमेंट, क्रिएटिविटी, टीमवर्क, आउट ऑफ बॉक्स थिंकिंग जैसी जरूरी चीजें सीखने को मिलेंगी, जो आगे चलकर फुल टाइम जॉब में भी आपके काम आएंगी। 

बनेंगे कॉर्पोरेट के काबिल
डिग्री के साथ काम का अनुभव अब नौकरी की जरूरी शर्त बनती जा रही है।  ऐसे में पार्टटाइम जॉब फायदे का सौदा साबित हो सकती है। इसके जरिए आप अपने रोजाना का काम करते हुए कॉर्पोरेट के काबिल बन सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!