समुद्री सुरक्षा मजबूत करने के लिए HOSTAC लागू करेंगे भारत, अमेरिका

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Oct, 2017 11:28 AM

india  us will implement hostas to strengthen maritime security

भारत और अमेरिका समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘हेलीकॉप्टर ऑपरेशंस फ्रॉम ...

वाशिंगटन: भारत और अमेरिका समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ‘हेलीकॉप्टर ऑपरेशंस फ्रॉम शिप्स अदर दैन एयरक्राफ्ट कैरियर्स’ (एचओएसटीएसी) के लिए कार्यक्रम लागू करने पर सहमत हो गए। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके अमेरिकी समकक्ष जिम मैटिस ने आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक से इतर बुधवार को फिलीपीन में मुलाकात के दौरान इस संबंध में फैसला लिया। पेंटागन की प्रवक्ता डाना डब्ल्यू व्हाइट ने कहा, ‘‘दोनों ने समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने की महत्ता पर जोर दिया और इस उद्देश्य के लिए हेलीकॉप्टर ऑपरेशंस फ्रॉम शिप्स अदर दैन एयरक्राफ्ट कैरियर्स (एचओएसटीएसी) के लिए कार्यक्रम लागू करने का फैसला लिया।’’ 

व्हाइट ने बताया कि सीतारमण और मैटिस ‘नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की महत्ता पर सहमत हुए’ जिसमें सभी राष्ट्र समृद्ध बनने के लिए सक्षम हों और उन्होंने आतंकवाद के साझा खतरों के खिलाफ एक साथ मिलकर काम करने की जरुरत पर भी सहमति जताई। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रक्षा सहयोग मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के नेतृत्व की भूमिका को बढ़ाने के कई कदमों पर चर्चा की। एक माह से भी कम समय में यह उनकी दूसरी मुलाकात है। मैटिस पिछले महीने भारत गए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!