Married Life में Love का Impact बनाने में Vastu करता है Help

Edited By ,Updated: 01 Apr, 2015 10:02 AM

article

दुनिया के हर स्त्री-पुरुष की एक इच्छा अवश्य रहती है कि वह अपने जीवनसाथी के साथ सुखमय, मधुर दाम्पत्य जीवन व्यतीत करें, लेकिन कुछ ही ऐसे खुशनसीब दम्पत्ति होते हैं जो अपना वैवाहिक जीवन मुधरता, प्रसन्नता एवं शांतिपूर्वक व्यतीत कर पाते हैं।

दुनिया के हर स्त्री-पुरुष की एक इच्छा अवश्य रहती है कि वह अपने जीवनसाथी के साथ सुखमय, मधुर दाम्पत्य जीवन व्यतीत करें, लेकिन कुछ ही ऐसे खुशनसीब दम्पत्ति होते हैं जो अपना वैवाहिक जीवन मुधरता, प्रसन्नता एवं शांतिपूर्वक व्यतीत कर पाते हैं। 

आजकल देखने में आता है कि ज्यादातर पति-पत्नियों के मध्य तालमेल की कमी होने की वजह से एक-दूसरे के प्रति असंतोष एवं कलह रहती है। ऐसे दम्पत्तियों के घर का वास्तु निरीक्षण करने पर सामान्यतः यह देखने में आता है कि, उनके घरों में कई ऐसे वास्तुदोष होते हैं जो उनके दाम्पत्य जीवन के सुख एवं सरलता को प्रभावित कर रहे होते हैं। यहां कुछ ऐसे वास्तुदोषों का उल्लेख किया जा रहा है जिनके कारण पति-पत्नी के मध्य तनाव एवं विवाद होने से मधुरता में कमी आ जाती है। यदि घर के वास्तुदोषों को दूर कर दिया जाए तो निश्चित ही वहां रहने वाले दम्पत्ति मधुर, सुखद एवं सरल दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं।

१  जिस घर का आगे का भाग टूटा हुआ, प्लास्टर उखड़ा हुआ या सामने की दीवार में दरार, टूटी-फूटी या किसी प्रकार से भी खराब हो रहा हो उस घर की मालकिन का स्वास्थ्य खराब रहता है उसे मानसिक अशांति रहती है और हमेशा अप्रसन्न उदास रहती है। इस कारण उनके दाम्पत्य जीवन की मधुरता कम होती है।

२ यदि घर के हाल में बहुत ही अंधेरा रहता हो, रोशनदानों की कमी हो और हाल में बहुत बड़ा और चौड़ा दरवाजा लगा होने से घर के मुखिया का बिजनेस सर्कल बहुत बड़ा होता है, व्यापार भी बड़ा होता है, किन्तु वह अवैध शारीरिक सम्बन्ध की मौज उड़ाता है जो पति-पत्नी के मध्य विवाद का कारण बन आपसी मधुरता को नष्ट करता है।

३ यदि बेडरूम में सही रोशनदान और लाईट न हो और बेडरूम की ऊंचाई, लम्बाई और चैड़ाई की तुलना में बहुत ज्यादा हो तो पति-पत्नी नाखुश और अशांत रहते हैं, साथ ही उस घर की मालकिन बहुत ही डरपोक स्वभाव की होती है इसलिए सम्बन्धों में मधुरता बनाए रखने के लिए हमेशा बेडरूम में उचित रोशनी का प्रबन्ध करना चाहिए।

४ यदि दम्पत्ति के बेडरूम के पलंग के नीचे कुछ सामान रखने की जगह है तो उसमें बिस्तर या आफ सीजन के कपड़े ही रखना चाहिए। पलंग में कबाड़ नही रखना चाहिए। पलंग के नीचे कबाड़ रखने से पति पत्नी में आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद पैदा होने से मधुरता समाप्त हो जाती है।

५ दम्पत्ति के शयनकक्ष में पूजा का स्थान होने से पत्नी बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति की होती है और समाज में प्रसिद्धि होती है, पैसे की अच्छी-खासी बचत भी कर लेती है, किन्तु पति-पत्नी में बिना बात के वाद-विवाद व तर्क-वितर्क होने से आपस में मधुरता नहीं रहती।

६  शयनकक्ष में हाथ-मुंह धोने व ब्रश करने के लिए वाशबेसिन नहीं लगाना चाहिए जिनके शयनकक्ष में यह व्यवस्था होती है, उनके पति हमेशा अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हैं। यदि बेडरूम के साथ कोई नल लगा हो या कोई गलियारा बेडरूम के सामने पड़ता हो तो घर के मुखिया की पत्नी धार्मिक प्रवृत्ति की होगी, किन्तु किसी अन्य पुरुष की कठपुतली होने से उनके दाम्पत्य जीवन में मधुरता नहीं रहती।

७  बेडरूम जिसका उपयोग दम्पत्ति करते हैं यदि इसी बेडरूम के द्वार को घर के मुख्यद्वार की तरह उपयोग में लाया जाता है तो यह समझना चाहिए कि घर की मालकिन का चरित्र रहस्यमय है। यदि ऐसे कमरे में किसी प्रकार का बड़ा ड्रम या तांबे का वेसल पड़ा हो तो यह दर्शाता है कि पति-पत्नी के मध्य सम्बन्ध मधुर नहीं है।

८ घर के अंदर मुख्यद्वार के बाएं हाथ के कमरे में कबाड़ पड़ा रहता हो तो उस घर की महिला की आंखों में तकलीफ होती है और पति-पत्नी में आपसी तालमेल एवं सहयोग अत्यन्त साधारण रहने से उनके आपसी सम्बन्ध में मधुरता नहीं रहती है।

९ यदि दम्पत्ति के सोने के कमरे का सफेदी सही न हो और छत का पत्थर, ईंट इत्यादि दिख रही हो तो ऐसी स्थिति में पति-पत्नी के बीच स्नेह कम होने के साथ-साथ उनमें आपसी समझ-बूझ की कमी होने से मधुरता नहीं रहती।

१० यदि ड्राईंग हाल को पति-पत्नी अपने बेडरूम की तरह उपयोग में लेते हैं और हाल का कोई कोना घर के पैसे और गहन रखने के काम में आ रहा हो तो ऐसे घर की महिला बुद्धिमान, सुंदर, बातचीत से प्रभावित करने वाली होती है और घर का मुखिया व्यापार में जमीन-जायदाद में बहुत अच्छा पैसा सरलता से कमाता है और लग्जरी के सब सुख-साधनों का उपभोग करता है। पति-पत्नी को प्यार करता है और दोस्तों से अच्छे सम्बन्ध रखता हैं पत्नी भी बहुत बुद्धिमान और संवेदनशील रहती है।

११ यदि स्टोर रूम का रास्ता बेडरूम से होकर जाता हो या बेडरूम के साथ ही स्टोर रूम हो या स्टोर रूम ही बेडरूम के रूप में उपयोग किया जाता हो तो ऐसे घर की पत्नी बहुत ही भाग्यशाली होती है। इस घर के मुखिया की तरक्की भी शादी के बाद जब पत्नी आती है तब ही शुरू होती है। इस कारण आपस में बहुत मधुरता रहती है।

- वास्तु गुरू कुलदीप सलूजा

thenebula2001@yahoo.co.in

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!