वायदे पूरे करने में फिसड्डी मोदी सरकार

Edited By ,Updated: 04 Aug, 2015 03:31 AM

article

नरेन्द्र मोदी सरकार अपने वायदों को पूरा करने को लेकर लम्बे-चौड़े दावे कर रही है, लेकिन संसद में हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी सरकार अपने वायदों को पूरा करने को लेकर लम्बे-चौड़े दावे कर रही है, लेकिन संसद में हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। जनता से किए वायदे तो दूर की बात है संसद से किए गए  वायदे पूरे करने में भी सरकार खासी फिसड्डी साबित हुई है।

सरकारी आश्वासनों पर लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल की अध्यक्षता  वाली संसदीय समिति के आंकड़ों के अनुसार मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान लोकसभा में दिए गए 81 प्रतिशत आश्वासन लम्बित पड़े हैं। तीन सत्रों में सरकार ने कुल 1298 आश्वासन दिए लेकिन महज 241 ही पूरे किए। 1054 अभी भी पूरा होने के इंतजार में हैं, जबकि 3 को छोड़ दिया गया है। 
 
प्रधानमंत्री कार्यालय, आयुष, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय, कौशल विकास, शहरी विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों समेत सरकार के कुल 10 मंत्रालय ऐसे हैं जिन्होंने एक भी आश्वासन पूरा नहीं किया है, जबकि केवल तीन मंत्रालयों (संसदीय कार्य, खनन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय) ने अपने सभी वायदे पूरे किए हैं। 22 मंत्रालयों के 90 प्रतिशत आश्वासन अधर में लटके हुए हैं। बाकी सभी मंत्रालयों के करीब 50 प्रतिशत वायदे अधर में लटके हुए हैं।
 
आश्वासन राज्यसभा में लम्बित
मौजूदा समय में राज्यसभा में 13 प्रतिशत आश्वासन लम्बित हैं। 15,567 आश्वासनों में से 2,049 लम्बित पड़े हैं, जबकि 12,600 पूरे किए गए और 918 को छोड़ दिया गया।
 
आश्वासन मनमोहन सरकार के नहीं हुए पूरे
सरकारी आश्वासनों पर लोकसभा की समिति के आंकड़ों के अनुसार आश्वासनों को पूरा करने के मामले में पिछली सरकार का प्रदर्शन कुछ बेहतर रहा। 
 
15वीं लोकसभा के दौरान मनमोहन सिंह सरकार ने करीब 70 प्रतिशत आश्वासन पूरे किए। 2009 से 2014 तक  लोकसभा  में  कुल  5,799 आश्वासन दिए गए जिनमें से 3,951 को पूरा कर दिया गया, जबकि 141 को छोड़ दिया गया और 1707 पूरे नहीं किए गए। 
 
मनमोहन सिंह सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय, संसदीय कार्य मंत्रालय, पर्यावरण और पंचायती राज मंत्रालय सहित 11 मंत्रालयों के 40 प्रतिशत आश्वासन अभी तक अधर में लटके हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!