Edited By Radhika,Updated: 06 Dec, 2022 05:06 PM

देश की बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुज़ुकी ने ऐलान किया है कि कंपनी ने अपने लाइनअप में मौजूद मॉडल Ciaz, Brezza,Ertiga, XL6 और Grand vitatra के 9,125 यूनिट्स को रिकॉल किया है। इनमें सीट बेल्ट से जुड़ी कमी पाई गई है, जिसे ठीक करने के लिए वापिस बुलाया जा...
ऑटो डेस्क: देश की बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुज़ुकी ने ऐलान किया है कि कंपनी ने अपने लाइनअप में मौजूद मॉडल Ciaz, Brezza,Ertiga, XL6 और Grand vitatra के 9,125 यूनिट्स को रिकॉल किया है। इनमें सीट बेल्ट से जुड़ी कमी पाई गई है, जिसे ठीक करने के लिए वापिस बुलाया जा रहा है। कंपनी द्वारा जिन व्हीकल्स को रिकॉल किया गया है उनके प्रोडक्शन का काम 2-28 नवंबर, 2022 के बीच किया गया था।
कंपनी की मानें तो "यह संदेह है कि सामने की रो में सीट बेल्ट के शोल्डर हाइट एडजस्टमेंट असेंबली के हिस्सों में से खराबी है। जो किसी भी स्थिति में सीट बेल्ट खुलने का कारण बन सकता है।" बता दें कि जिन वाहनों को रिकॉल किया गया है उनमें पाई गई खराबी को मुफ्त में बदला जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को कोई कीमत अदा नही करनी होगी।