अधिक माइलेज का दावा करके मुश्किल में फंसी फोर्ड इंडिया, अब ग्राहक को हर्जाने के रूप में देगी 3 लाख

Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Dec, 2022 05:02 PM

ford india to pay 3 lakh compensation over deceptive mileage claim

वाहन निर्माता कंपनीज अक्सर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाती रहती हैं। कई बार माइलेज को लेकर कंपनी के दावे सही नहीं रहते है और ग्राहकों को कम माइलेज ही मिलता है। हाल ही में एक मामला सामने आया है कि फोर्ड इंडिया अपनी कार का अधिक...

ऑटो डेस्क. वाहन निर्माता कंपनीज अक्सर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाती रहती हैं। कई बार माइलेज को लेकर कंपनी के दावे सही नहीं रहते है और ग्राहकों को कम माइलेज ही मिलता है। हाल ही में एक मामला सामने आया है कि फोर्ड इंडिया अपनी कार का अधिक माइलेज क्लेम कर मुश्किल में फंस गई है। 

PunjabKesari
यह मामला एक 8 साल पुरानी फोर्ड की कार को लेकर है, जिसमें कार के मालिक ने कंपनी पर गलत माइलेज का दावा कर कार बेचने की शिकायत की और अदालत का दरवाजा खटखटाया। दरअसल केरल के एक आदमी ने साल 2014 में फोर्ड की क्लासिक डीजल कार खरीदी थी। कंपनी ने इस कार में 32 किलोमीटर की माइलेज मिलने का दावा किया था। अधिक माइलेज के दावे से प्रभावित होकर उसने यह डीजल कार खरीदी, लेकिन असल में उसे जो माइलेज मिल रही थी वह दावे से कई गुना कम थी। इसके बाद आदमी ने केरल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने आदमी के द्वारा शिकायत करने के बाद फोर्ड इंडिया के अधिकारियों को खटघरे में खड़ा कर दिया। फिर कोर्ट ने माइलेज चेक करने के आदेश दिए, जिससे पता चला कि कार की असल माइलेज कंपनी के दावे से 40 फीसदी कम थी।

PunjabKesari
इसके बाद कोर्ट ने फोर्ड इंडिया को कार ग्राहक को 3 लाख रुपये हर्जाना देने का आदेश सुनाया। कोर्ट ने कहा कि फोर्ड इंडिया लिमिटेड और कैराली फोर्ड (शोरूम) ने ग्राहक को अधिक माइलेज का झांसा देकर कार की बिक्री की है, जो कि कानूनी तौर पर अपराध है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!