दिसंबर में Hyundai ने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर पेश किए 50,000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स

Edited By Updated: 13 Dec, 2021 02:12 PM

in december hyundai introduced discount offers of up to rs 50 000

Hyundai ने दिसंबर महीने के लिए अपने लाइन-अप के कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है, यह ऑफर्स- कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रुप में दिए जाएंगे। यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स पेट्रोल,  डीज़ल और सीएनजी वेरिएंट...

ऑटो डेस्क: Hyundai दिसंबर में अपने लाइन-अप के कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है, यह ऑफर्स- कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रुप में दिए जाएंगे। यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स पेट्रोल, डीज़ल और सीएनजी वेरिएंट के लिए ही पेश किए गए हैं। कंपनी ने फिलहाल इलेक्ट्रिक कार के लिए डिस्काउंट की घोषणा नहीं की है। तो आइए जानते हैं कि हुंडई ने कौन से मॉडल पर कितने रूपए तक के डिस्काउंट ऑफर देने जा रही है-

Hyundai Aura

कंपनी ने हुंडई Auraके टर्बो वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स की पेश किए हैं। इसके अलावा सीएनजी एडिशन पर 15,000 रुपए का डिस्काउंट दिया गया है। Aura के इन डिस्काउंट ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को शामिल किया गया है। कंपनी द्वारा Aura को 3 इंजन ऑप्शंस- 100hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 83hp, 1.2 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 75hp, 1.2-लीटर डीजल इंजन के रुप में पेश किया है। इसके अलावा सीएनजी का ऑप्शन भी अवेलेबल है।

PunjabKesari

Hyundai Grand i10 Nios

Grand i10 Nios में भी Aura वाले इंजन की पेशकश की गई है,और इसका मुकाबला  मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो के साथ है।कंपनी की यह हैचबैक काफी सारे फीचर्स से लैस है। बात करें डिस्काउंट ऑफर्स की तो ग्रैंड i10 Niosपर भी कुल 50,000 रुपये तक की छूट दी गई है। जिसमें टर्बो वेरिएंट पर के लिए 50,000 रुपए और सीएनजी के लिए 15,000 रुपये तक का डिसकाउंट दिया गया है। इसके अलावा बाकी रेंज 25,000 रुपए तक के बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है।

PunjabKesari

Hyundai i20

हुंडई ने इस नई प्रीमियम हैचबैक i20 के टर्बो आईएमटी एडिशन पर 40,000 रुपए औऱ डीजल एडिशन पर 15,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए हैं। इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि कंपनी ने इसे मार्केट में 83hp, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 100hp, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ पेश किया है। Hyundai i20 का मुकाबला मारुति बलेनो और होंडा जैज़ से है।

PunjabKesari

Hyundai Santro

Hyundai की सबसे छोटी पेशकश है Santro। जिसमें 69hp, 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका मुकाबला Maruti WagonRऔर Tata Tiago से है।कंपनी द्वारा इस महीने, Era वेरिएंट पर 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की गई है। इसके अलावा सैंट्रो CNG पर भी 15,000 रुपए और बाकी रेंज पर 40,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए गए हैं।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!