Edited By Akash sikarwar,Updated: 20 Aug, 2022 06:08 PM

Tata motors ने अपनी पापुलर हैचबैक Tiago के नए XT Rythm वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट को XT और XZ+ के बीच प्लेस किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने Tata tiago NRG को लॉन्च किया था, इसके अलावा Tata tiagor के डुअल-टोन वर्जन को भी लॉन्च किया गया...
ऑटो डेस्क: Tata motors ने अपनी पापुलर हैचबैक Tiago के नए XT Rythm वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट को XT और XZ+ के बीच प्लेस किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने Tata tiago NRG को लॉन्च किया था, इसके अलावा Tata tiagor के डुअल-टोन वर्जन को भी लॉन्च किया गया था। कीमत की बात करें तो नए XT Rythm वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.45 लाख रुपए तय की गई है।
Tiago के इस नए वेरिएंट में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें ऐप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो क्नेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर्स, रिर्वस पार्किंग कैमरा भी शामिल किया गया है। पावरट्रेन के लिए इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और यह इंजन 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-,स्पीड मैनुअल एमटी गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।