Edited By Shubham Anand,Updated: 13 Dec, 2025 05:52 PM

Honda Cars India दिसंबर में साल के अंत की विशेष छूट और ऑफर्स पेश कर रही है। कंपनी की पूरी कार रेंज में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और कॉरपोरेट बेनिफिट, एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। Honda Elevate, Honda City और Honda Amaze...
नेशनल डेस्क : Honda Cars India इस दिसंबर में अपने ग्राहकों के लिए साल के अंत की विशेष छूट और आकर्षक ऑफर्स पेश कर रही है। कंपनी की पूरी कार रेंज पर ये फायदे उपलब्ध हैं और ये ऑफर्स महीने के अंत तक लागू रहेंगे। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट, कॉरपोरेट लाभ और एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
Honda Elevate
Honda Elevate के टॉप मॉडल ZX (मैनुअल और ऑटोमैटिक) पर कुल 1.36 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है। इसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 45,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा लॉयल्टी और कॉरपोरेट/सेल्फ-एम्प्लॉयड बेनिफिट, फ्री LED एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर 19,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
एंट्री-लेवल SV वेरिएंट पर कुल 38,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसके साथ स्क्रैपेज बेनिफिट भी है, जिसकी न्यूनतम कीमत 20,000 रुपये है (या एक्सचेंज बोनस + 5,000 रुपये, जो भी अधिक हो)। Honda Elevate की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख से 16.46 लाख रुपये के बीच है।
Honda City
Honda City के SV, V और VX ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 1.22 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसमें 80,000 रुपये तक का कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपये तक का कॉरपोरेट बेनिफिट और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर 28,700 रुपये की छूट शामिल है। City Hybrid पर भी एक्सटेंडेड वारंटी कम कीमत पर उपलब्ध है, जिसमें 17,000 रुपये की छूट दी जा रही है। Honda City की एक्स-शोरूम कीमत 11.95 लाख से 19.48 लाख रुपये के बीच है।
Honda Amaze
तीसरी जनरेशन Honda Amaze के ZX MT वेरिएंट पर कुल 81,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं V MT/CVT और ZX CVT वेरिएंट्स पर 28,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। सभी वेरिएंट्स पर न्यूनतम 20,000 रुपये का स्क्रैपेज बेनिफिट भी मिलेगा। तीसरी जनरेशन Amaze की कीमत 7.40 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
दूसरी जनरेशन Honda Amaze के S वेरिएंट (मैनुअल और ऑटोमैटिक) पर 89,000 रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का लॉयल्टी रिवॉर्ड, 10,000 रुपये तक का कॉरपोरेट बेनिफिट और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी पर 15,000 रुपये की छूट शामिल है। इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.97 लाख से 7.8 लाख रुपये के बीच है।