लॉन्च हुई सबसे सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार, मात्र 75 पैसे में चलेगी 1 किमी तक

Edited By Updated: 16 Nov, 2022 05:41 PM

the cheapest and smallest electric car launched

मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार PMV EaS-E को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत महज 4.79 लाख है। यह कंपनी द्वारा पेश किया गया इंट्रोडक्ट्री प्राइज़ है, जिसका फायदा शुरूआती 10,000 ग्राहक उठा सकते हैं।

ऑटो डेस्क:  मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार PMV EaS-E को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत महज 4.79 लाख है। यह कंपनी द्वारा पेश किया गया इंट्रोडक्ट्री प्राइज़ है, जिसका फायदा शुरूआती 10,000 ग्राहक उठा सकते हैं।  इस कार के लिए प्री-बुकिग्स शुरू कर दी गई थी और इसके लिए 2,000 रुपए का टोकन अमाउंट रखा गया है। वही कंपनी का दावा है कि इसके लिए 6,000 यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग दर्ज कर ली गई है।

PunjabKesari

बैटरीपैक और टॉप स्पीड-

 इस माइक्रो ईवी में 48V लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरीपैक दिया गया है। जिसे लेकर कंपनी यह दावा करती है कि इसे 4 घंटे से भी कम समय में ऑनबोर्ड चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है।  ईएएस-ई की लागत प्रति किमी 75 पैसे से भी कम की होगी। स्पीड को लेकर कहा जा रहा है कि केवल 5 सेकेंड में 0 से 40 kph की स्पीड हासिल कर सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 70kph की है।

PunjabKesari

डायमेंशंस- 

Eas-E की लंबाई 2915mm, चौड़ाई1157mm, 2080mm का व्हीलबेस और170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!