इस कंपनी ने भारत में लॉन्च किए  2 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, 47,000 रुपए है शुरूआती कीमत

Edited By Updated: 30 Sep, 2022 02:05 PM

this company launched 2 cheap electric scooters in india

EV सेगमेंट में लॉन्च हो रहे व्हीकल्स को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिसे देखते हुए कंपनियां भी ईवी सेगमेंट में फुली फीचर लोडेड कार्स और स्कूटर्स लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में अब जीटी फोर्स ने अपने 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। ...

ऑटो डेस्कEV सेगमेंट में लॉन्च हो रहे व्हीकल्स को ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिसे देखते हुए कंपनियां भी ईवी सेगमेंट में फुली फीचर लोडेड कार्स और स्कूटर्स लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में अब जीटी फोर्स ने अपने 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं।  कंपनी ने इन स्कूटर्स को बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया है। डिटेल में जानते हैं कि क्या कुछ खास मिलने वाला है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में-  

GT Soul Vegas has a top speed of 25 kmph. GT Soul Vegas-
इस स्कूटर की शुरूआती कीमत 47,000 रुपए है। कंपनी ने इस स्कूटर में  2 बैटरी पैक- लिथियम आयन बैटरी और लीड एसिड बैटरी को शामिल किया है। लिथियम आयन बैटरी से 65 किमी की रेंज प्राप्त की जा सकती है और इसे केवल 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। जबकि लीड एसिड बैटरी को चार्जिंग में 8 घंटे तक का समय लगता है।  

GT Drive Pro has a riding range of 50-60 km or 60-65 km, depending on the battery type. 

GT Drive Pro-
इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 82,000 रुपये है,जो कि सोल वेगास की तुलना में थोड़ा महंगा है। कंपनी ने इस स्कूटर में सोल वेगास के समान 1.24 KWH का लिथियम आयन बैटरीपैक और लीड एसिड बैटरी पैक दिया गया है। इसकी रेंज को लेकर कंपनी से दावा कर रही है कि लिथियम आयन बैटरी 65 किमी की रेंज प्राप्त की जा सकती है, जबकि लीड एसिड बैटरी 50 से 60 किमी. की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। 

इतनी देर की मिलेगी वारंटी-

कंपनी लिथियम आयन बैटरी पर 3 साल की वारंटी और लीड एसिड बैटरी पर 1 साल की वारंटी दे रही है। वही राइवल्स को  लेकर ऐसा माना जा रहा है कि ये हीरो मोटोकार्प के ई-स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देंगे।  

<>

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!