Toyota की Land Cruiser को ANCAP में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Edited By Piyush Sharma,Updated: 14 Jan, 2022 12:14 PM

toyota land cruiser gets 5 star safety rating in ancap

नई टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 को ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। एसयूवी ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए क्रमशः 89 प्रतिशत और 88 प्रतिशत स्कोर किया। पेडेस्ट्रियन सेफ्टी के लिए भी इसने 81 प्रतिशत स्कोर...

ऑटो डेस्क: नई टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी300 को ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। एसयूवी ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए क्रमशः 89 प्रतिशत और 88 प्रतिशत स्कोर किया। पेडेस्ट्रियन सेफ्टी के लिए भी इसने 81 प्रतिशत स्कोर किया और सेफ्टी असिस्टेंस सिस्टम के लिए इसने 77 प्रतिशत स्कोर किया।

ANCAP द्वारा टैस्ट किया गया मॉडल ऑस्ट्रेलियाई-स्पेक लैंड क्रूजर था जो ड्यूअल फ्रंटल, साइड चेस्ट-प्रोटेक्टिंग और साइड हेड-प्रोटेक्टिंग एयरबैग के साथ-साथ ड्राइवर और पैसेंजर नी एयरबैग से लैस है। सेफ्टी किट जैसे ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन सपोर्ट सिस्टम के साथ लेन कीप असिस्ट (LKA), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), इमरजेंसी लेन कीपिंग (ELK), और एक एडवांस स्पीड असिस्ट सिस्टम (SAS) भी लैंड क्रूजर के सभी वेरिएंट्स पर स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।

PunjabKesari

क्रैश टेस्ट में,लैंड क्रूजर एलसी300 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 89 प्रतिशत यानि कि 38 में से 34.08 नंबर और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 88 प्रतिशत यानि कि 49 में से 43.60 अंक हासिल किए। एसयूवी ने पेडेस्ट्रियन सेफ्टी के लिए 54 में से 44.02 नंबर यानि कि 81 प्रतिशत स्कोर किया, जबकि सेफ्टी असिस्टेंस सिस्टम के लिए 16 में से 12.40 नंबर यानि कि  77 प्रतिशत स्कोर किया।

यह 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग ‘जीआर स्पोर्ट’ को छोड़कर नई टोयोटा लैंड क्रूजर के सभी वेरिएंट पर लागू होती है, जिसकी टैस्टिंग नहीं की गई थी। यह रेटिंग ग्लोबल NCAP की रेटिंग का प्रतिनिधित्व नहीं करती है, क्योंकि ANCAP क्रैश टैस्ट के लिए कई स्टैंडर्ड का पालन करती है।

PunjabKesari

न्यू-जेन टोयोटा लैंड क्रूजर को पिछले साल जून में ग्लोबली पेश किया गया था। नए लैंड क्रूजर LC300 में 3.5-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है, जो 409hp की पावर और 650Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है और टोयोटा के अनुसार, 6.7 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड़ पकड सकता है। इसके अलावा, 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन भी होगा, जो 305hp की पावर और 700Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है।

नई एलसी300 में 230mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 4 व्हील ड्राइव और 3 डिफरेंशियल लॉक हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड मल्टी-टेरेन सिलेक्ट सिस्टम है, जिसमें अब डीप स्नो और ऑटो मोड शामिल हैं, जबकि मल्टी-टेरेन मॉनिटर सिस्टम में एक अंडरबॉडी कैमरा दिया गया है। टोयोटा भारत में पिछली जेनरेशन की लैंड क्रूजर एलसी200 को बीएस6 एमिशन स्टैंडर्ड पेश किए जाने तक बेच रही थी, उम्मीद की जा सकती है कि नई लैंड क्रूजर एलसी300 यहां भी पेश की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!