Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Aug, 2023 02:21 PM

TVS ने Raider 125 Super Squad Edition बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 98,919 रुपये एक्स शोरूम है। इसे कंपनी के सभी शोरूम पर खरीदा जा सकेगा। इस बाइक को मार्वल के ब्लैक पैंथर और आयरन मैन थीम पर लॉन्च किया है। Super Squad...
ऑटो डेस्क. TVS ने Raider 125 Super Squad Edition बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 98,919 रुपये एक्स शोरूम है। इसे कंपनी के सभी शोरूम पर खरीदा जा सकेगा। इस बाइक को मार्वल के ब्लैक पैंथर और आयरन मैन थीम पर लॉन्च किया है। Super Squad Edition के जरिए कंपनी की योजना युवा वर्ग को आकर्षित करने की है।

इंजन
Raider 125 Super Squad Edition में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 11.22 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कलर ऑप्शन
TVS Raider 125 Super Squad Edition चार कलर ऑप्शन-थॉर, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और स्पाइडरमैन में उपलब्ध होगी।

टीवीएस कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग अनिरूद्ध हल्दर ने कहा कि दो प्रतिष्ठित मार्वल पात्रों के साथ टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाॅड एडिशन का लॉन्च मार्वल के साथ हमारी सफल सहयोग यात्रा में एक और कदम है। टीवीएस रेडर को 2021 में लॉन्च होने के बाद से, खासकर जेन जेड से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह पेशकश टीवीएस रेडर के लिए ब्रांड प्रेम को और बढ़ाएगी।