Tata Sierra लेने की सोच रहे? नए वेरिएंट्स की कीमतें आई सामने, जानें पूरी डिटेल्स

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 04:47 PM

tata sierra variant wise price engine options colors launch details

टाटा मोटर्स ने नई टाटा सिएरा की वेरिएंट-वाइज कीमतों का खुलासा कर दिया है, जिसमें स्मार्ट+, प्योर और प्योर+ ट्रिम्स की कीमतें 11.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक रखी गई हैं। SUV छह कलर ऑप्शन और तीन इंजन विकल्प 1.5L NA पेट्रोल, 1.5L टर्बो...

नेशनल डेस्क : टाटा मोटर्स ने 25 नवंबर 2025 को अपनी बहुप्रतीक्षित नई Tata Sierra SUV की शुरुआती कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसके प्रमुख वेरिएंट्स Adventure, Adventure+, Accomplished और Accomplished+ की कीमतें जारी कर दी हैं। एंट्री-लेवल Smart+ ट्रिम, जो 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, की कीमत 11.49 लाख रुपये और 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Tata Sierra की अन्य वेरिएंट और कीमतें
टाटा सिएरा का Pure ट्रिम 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजनों के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमतें 12.99 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं Pure+ वेरिएंट की कीमतें 14.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई हैं। कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इसके हाई-एंड ट्रिम्स की कीमतों का ऐलान भी कर सकती है, जिनका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है।

Tata Sierra के कलर और इंजन विकल्प
नई टाटा सिएरा कुल छह कलर ऑप्शन कूर्ग क्लाउड, प्रिस्टीन व्हाइट, मुन्नार मिस्ट, प्योर ग्रे, अंडमान एडवेंचर और बंगाल रूज में उपलब्ध है। ARGOS (All-terrain Ready, Omni-energy & Geometry Scalable) प्लेटफॉर्म पर आधारित यह SUV तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (106bhp/145Nm), 1.5L डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल 4-सिलेंडर इंजन (160bhp/255Nm) और 1.5L टर्बो डीजल इंजन (118bhp/260-280Nm) शामिल हैं। इन पावरफुल और विविध पावरट्रेन विकल्पों की वजह से सिएरा अपने सेगमेंट में अधिक मजबूत, सक्षम और बहुमुखी SUV बनकर उभरती है।

Tata Sierra AWD और 7-सीटर
बाजार में चल रही रिपोर्ट्स बताती हैं कि टाटा मोटर्स भविष्य में सिएरा का AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) वर्जन भी पेश कर सकती है। साथ ही इसका 7-सीटर वेरिएंट भी डेवलपमेंट स्टेज में बताया जा रहा है। टाटा का नया ARGOS आर्किटेक्चर कई तरह की बॉडी स्टाइल, पावरट्रेन और ड्राइवट्रेन को सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि AWD सिएरा साल 2026 में बाजार में दस्तक दे सकती है। कंपनी सिएरा के लिए CNG या हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों पर भी विचार कर रही है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!