एक रुपए के नोटों से बताया देश का ‘इतिहास’

Edited By ,Updated: 19 Feb, 2020 05:15 AM

the history of the country told with one rupee notes

चेरथला के अरविंद कुमार पाल के नाम कई रिकार्ड हैं। 33 वर्षीय पाल ने एक रुपए वाले 1200 नोट एकत्रित किए हैं जिनके सीरियल नम्बर ऐतिहासिक तथा विशेष घटनाओं की तिथियों से मैच करते हैं। मिसाल के तौर पर 311084 (31 अक्तूबर 1984) सीरियल नम्बर का एक नोट पूर्व...

चेरथला के अरविंद कुमार पाल के नाम कई रिकार्ड हैं। 33 वर्षीय पाल ने एक रुपए वाले 1200 नोट एकत्रित किए हैं जिनके सीरियल नम्बर ऐतिहासिक तथा विशेष घटनाओं की तिथियों से मैच करते हैं। मिसाल के तौर पर 311084 (31 अक्तूबर 1984) सीरियल नम्बर का एक नोट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या की तिथि से मेल खाता है। 

010148 (1 जनवरी 1848) का सीरियल नोट भारत में लड़कियों के लिए पुणे में खोले गए प्रथम स्कूल, 280228 (28 फरवरी 1928) मंगल पांडे को फांसी पर लटकाने की तिथि, 121136 (12 नवम्बर 1936) मंदिर में प्रवेश की घोषणा, 261149 (26 नवम्बर 1949) भारत की संवैधानिक असैम्बली में भारतीय संविधान को अपनाया गया,  050457 (5 अप्रैल 1957) केरल में सबसे पहली चुनी हुई माक्र्सवादी सरकार सत्ता में आई, 250675 (25 जून 1975) आपातकाल की घोषणा जैसी तिथियों से मेल खाते हैं। 

अरविंद कुमार पाल का कहना है कि उन्होंने इन नोटों को 2015 से एकत्रित करना शुरू किया। वह नोटों को संग्रह करके उनके सीरियल नम्बरों द्वारा भारतीय इतिहास तथा देश में घटी प्रमुख घटनाओं का वर्णन करना चाहते हैं। अरविंद चेरथला के गवर्नमैंट टाऊन लोअर प्राइमरी स्कूल में एक टीचर है। इससे पूर्व उन्होंने एक रुपए के 11,111 नोट एकत्रित कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया था। उनके नाम एक अन्य रिकार्ड भी है जिसे उन्होंने  वित्त सचिव  के.आर.के. मैनन से लेकर रत्न पी. वाटल के हस्ताक्षर वाले 3 नोट एकत्रित कर बनाया था। 2015 में उन्होंने अपनी माता रंजीता बाई के साथ लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने अपनी माता को सबसे ज्यादा टिकटों वाला लिफाफा भेजा जिस पर 322 टिकटें लगी थीं। इसी वर्ष उन्होंने अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड तथा इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में सबसे ज्यादा गांधी जी की टिकटें एकत्रित कर बनाया। ऐसा करने वाले वह एशिया तथा भारत में पहले व्यक्ति थे। 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!