छोटी सी किराना दुकान का 70 लाख प्रॉफिट! वायरल पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा

Edited By Updated: 02 Jul, 2025 05:52 PM

a small grocery shop made profit 70 lakhs viral post created

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक पोस्ट ने लोगों को चौंका दिया है। एक यूजर ने दावा किया कि उनके इलाके की एक महज 300 स्क्वायर फीट की किराना दुकान सालाना 70 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा कमा रही है। यह दावा सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है—क्या...

बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर एक पोस्ट ने लोगों को चौंका दिया है। एक यूजर ने दावा किया कि उनके इलाके की एक महज 300 स्क्वायर फीट की किराना दुकान सालाना 70 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा कमा रही है। यह दावा सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है—क्या सच में एक छोटी दुकान से इतनी कमाई मुमकिन है?

किराने वाले की कमाई ने उड़ाए होश

Reddit के ‘StartupIndia’ सबरेडिट पर इस यूजर ने लिखा कि यह दुकान मुख्य सड़क पर स्थित है और दुकान मालिक चावल, दाल व अन्य घरेलू सामान बेचते हैं। यूजर ने बताया कि उसके चचेरे भाई का दोस्त उसी दुकान मालिक का बेटा है, जिसने यह जानकारी साझा की कि उसके पिता साल में 70 लाख रुपए का प्रॉफिट कमा लेते हैं।

यूजर ने यह भी माना कि वह पहले सोचता था कि ऑनलाइन शॉपिंग के युग में जैसे Zepto और Instamart की मौजूदगी में किराना दुकानों का बिज़नेस कम हो गया होगा लेकिन अब वह हैरान है कि पारंपरिक छोटे कारोबार भी भारी मुनाफा कमा रहे हैं।

लोगों को नहीं हुआ यकीन

हालांकि, इस दावे को लेकर काफी लोगों ने संदेह जताया है। एक यूजर ने लिखा, “यह संभव नहीं लगता। हो सकता है कि 70 लाख बिक्री हो लेकिन इतना प्रॉफिट नहीं।” एक अन्य ने कहा, “मेरी खुद की दुकान है, मैं जानता हूं कि 2 लाख रुपए महीना मुनाफा मुमकिन है लेकिन सालाना 70 लाख बहुत ज्यादा लग रहा है।”

कुछ लोगों ने किया समर्थन

वहीं कुछ यूजर्स इस दावे के समर्थन में भी सामने आए। एक ने लिखा, “मैं एक ऐसे दुकानदार को जानता हूं जिसका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपए है। मेहनत और सही लोकेशन से यह संभव है।” एक अन्य ने कहा, “मेरे घर के पास एक दुकान है जिसने 50 लाख कमाए हैं। वह सुबह 3 बजे उठकर थोक से सब्जी खरीदता है और रात 12 बजे तक दुकान चलाता है। मेहनत और सेवा का फल है ये।”

विशेषज्ञों की क्या राय है?

विशेषज्ञों के अनुसार, किराना दुकानों का मुनाफा सामान्यतः 5% से 20% के बीच होता है। ऐसे में 70 लाख का शुद्ध मुनाफा तभी संभव हो सकता है जब कुल सालाना बिक्री 5 से 7 करोड़ रुपए के आसपास हो। यह तब ही मुमकिन है जब दुकान वर्षों से जमी हो, ग्राहक भरोसेमंद हों और लोकेशन प्राइम हो।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!