अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा ने 100 करोड़ रुपए कर्ज चुकाया, अब बकाया 693 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Nov, 2024 01:55 PM

ajmera realty  infra repaid rs 100 crore loan now outstanding is rs 693 crore

अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने कॉरपोरेट ऋण में से 100 करोड़ रुपए चुका दिए हैं और अब बकाया ऋण घटकर 693 करोड़ रुपए रह गया है। मुंबई स्थित कंपनी में शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ''अपने कॉर्पोरेट ऋण में से 100 करोड़ रुपए चुका...

नई दिल्लीः अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने कॉरपोरेट ऋण में से 100 करोड़ रुपए चुका दिए हैं और अब बकाया ऋण घटकर 693 करोड़ रुपए रह गया है। मुंबई स्थित कंपनी में शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ''अपने कॉर्पोरेट ऋण में से 100 करोड़ रुपए चुका दिए हैं। यह पुनर्भुगतान 225 करोड़ रुपए की हालिया इक्विटी पेशकश के जरिये जुटाई गई धनराशि से किया गया।'' 

कंपनी सूचना के अनुसार, ''बकाया ऋण 793 करोड़ रुपए (वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के अनुसार) से घटकर 693 करोड़ रुपए हो गया है।'' अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा कि कॉर्पोरेट ऋण को कम करने की खुशी है...कंपनी पांच गुना वृद्धि हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कदम उस लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण है।  
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!