अरबपतियों की लिस्ट में एक और भारतीय, 90 रुपए के शेयर से 3 महीने में छाप दिए 8,623 करोड़

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 12:43 PM

another indian in the list of billionaires rs 90 share made 8 623 crore

बेलराइज इंडस्ट्रीज के प्रमोटर और एमडी श्रीकांत बडवे अब भारत के अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त तेजी देखी गई है। 28 मई को 90 रुपए पर लिस्ट होने वाला शेयर अब 166 रुपए तक पहुंच गया है यानी लगभग 83%...

बिजनेस डेस्कः बेलराइज इंडस्ट्रीज के प्रमोटर और एमडी श्रीकांत बडवे अब भारत के अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग के बाद से ही जबरदस्त तेजी देखी गई है। 28 मई को 90 रुपए पर लिस्ट होने वाला शेयर अब 166 रुपए तक पहुंच गया है यानी लगभग 83% का उछाल।

बडवे की हिस्सेदारी और संपत्ति

श्रीकांत बडवे की कंपनी में उनकी करीब 59.56% हिस्सेदारी है यानी लगभग 53 करोड़ शेयर, जिनकी कुल कीमत अब 8,623 करोड़ रुपए हो गई है। इससे उनकी संपत्ति और भी बढ़ गई है, जो उन्हें देश के सबसे अमीर उद्यमियों की सूची में शामिल कर देती है। वे महाराष्ट्र सरकार के आर्थिक मामलों के सलाहकार भी हैं और मैग्नेटिक महाराष्ट्र तथा मेक इन इंडिया के ब्रांड एंबैस्डर रहे हैं।

कंपनी की जानकारी

1998 में सिर्फ 3 कर्मचारियों के साथ शुरू हुई बेलराइज इंडस्ट्रीज अब 8,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ देशभर में 17 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स चला रही है। कंपनी टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए पार्ट्स बनाती है और सालाना 7,000 करोड़ रुपए से अधिक का रेवेन्यू अर्जित करती है।

प्रोडक्ट और मार्केट हिस्सेदारी

कंपनी सुरक्षा के लिहाज से अहम कंपोनेंट्स बनाती है, जैसे मेटल चेसिस, पॉलिमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन सिस्टम और बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट्स। भारत के टू-व्हीलर मेटल कंपोनेंट सेगमेंट में बेलराइज की 24% हिस्सेदारी है।

मंगलवार को बेलराइज का शेयर बीएसई पर 6.9% उछलकर 164.60 रुपए तक पहुंच गया, जिससे कंपनी का मार्केट कैप 14,300 करोड़ रुपए हो गया। मौजूदा कीमतों के अनुसार, श्रीकांत बडवे की 59.56% हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 8,724 करोड़ रुपए है।
 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!