Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Oct, 2025 11:16 AM

ऐपल ने भारत में एक और रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने जुलाई–सितंबर 2025 तिमाही (कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही, Q3CY25) में 4.9 मिलियन आईफोन की रिकॉर्ड शिपमेंट की, जो अब तक की इसकी सबसे बड़ी तिमाही उपलब्धि है। यह उछाल आईफोन 17 सीरीज की 9 सितंबर को...
बिजनेस डेस्कः ऐपल ने भारत में एक और रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने जुलाई–सितंबर 2025 तिमाही (कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही, Q3CY25) में 4.9 मिलियन आईफोन की रिकॉर्ड शिपमेंट की, जो अब तक की इसकी सबसे बड़ी तिमाही उपलब्धि है। यह उछाल आईफोन 17 सीरीज की 9 सितंबर को लॉन्चिंग और त्योहारी सीजन की शुरुआत के बीच देखने को मिला।
भारत का वैश्विक शिपमेंट में योगदान बढ़ा
रिसर्च एजेंसी ओमडिया के आंकड़ों के मुताबिक, ऐपल की वैश्विक आईफोन शिपमेंट में भारत का योगदान अब 9% तक पहुंच गया है, जबकि 2024 की इसी अवधि में यह 6% था यानी भारत ऐपल के लिए दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार बनता जा रहा है।
तिमाही के दौरान कंपनी की शिपमेंट में 47% सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पूरे भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सिर्फ 3% की बढ़त रही। कुल स्मार्टफोन शिपमेंट 4.84 करोड़ यूनिट पर रही।
ऐपल ने टॉप-5 ब्रांड्स में बनाई जगह
तेजी से बढ़ती मांग के चलते ऐपल ने इस तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 10% हिस्सेदारी हासिल कर ली, जो एक साल पहले 7% थी। इस तरह ऐपल पहली बार वॉल्यूम के लिहाज से भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल हो गई। सूची में सबसे ऊपर वीवो, फिर सैमसंग, श्याओमी, ओपो और ऐपल हैं।
ओमडिया के विश्लेषक सन्यम चौरसिया ने बताया कि छोटे शहरों में बढ़ती मांग, त्योहारी ऑफर और पुराने मॉडलों (आईफोन 15 और 16) पर मिले डिस्काउंट ने बिक्री को और तेज किया। वहीं आईफोन 17 बेस मॉडल ने भी ग्राहकों को खूब आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐपल अपने प्रो मॉडल अपग्रेड और आईफोन इकोसिस्टम के विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर दीर्घकालिक वृद्धि सुनिश्चित करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 17 सीरीज की लॉन्चिंग के पहले सप्ताहांत में ही प्री-बुकिंग आईफोन 16 सीरीज की तुलना में 30-40% अधिक रही।
बिक्री और भविष्य का अनुमान
काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, भारत में आईफोन 17 सीरीज की शुरुआती बिक्री में 19% वृद्धि दर्ज की गई ,यह वृद्धि दर चीन (14%) से भी अधिक है। घरेलू मांग में इस उछाल के चलते ऐपल की वित्त वर्ष 2025 में भारत में बिक्री 9 अरब डॉलर तक पहुंच गई, जो FY24 में 7.6 अरब डॉलर थी। विश्लेषकों का अनुमान है कि मौजूदा रफ्तार जारी रही तो कंपनी FY26 में 1 लाख करोड़ रुपए बिक्री का आंकड़ा पार कर सकती है।
बाजार में बदलाव: वीवो और सैमसंग
वहीं, इस तिमाही में बाजार की अग्रणी कंपनी वीवो और सैमसंग के बीच का अंतर भी बढ़ गया। वीवो की हिस्सेदारी बढ़कर 20%, जबकि सैमसंग की घटकर 14% रह गई, जो भारतीय बाजार में बदलते रुझान को दर्शाता है।