Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Apr, 2025 11:19 AM
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा चढ़कर 79,000 के पार पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 24,000 के स्तर को पार करते हुए...
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा चढ़कर 79,000 के पार पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 24,000 के स्तर को पार करते हुए ऑल-टाइम हाई के करीब नजर आया। शेयर बाजार में टेक और बैंकिंग शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक में तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में इस तेजी की वजह से निवेशकों को बाजार खुलते ही 3.60 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ।
बाजार की स्थिति
- सेंसेक्स: सुबह 9:45 बजे 625.60 अंकों की बढ़त के साथ 79,178.80 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दिन के उच्चतम स्तर पर यह 643.33 अंकों की तेजी के साथ 79,196.53 तक पहुंचा।
- निफ्टी 50: 9:50 बजे 137.80 अंकों की तेजी के साथ 23,989.45 पर कारोबार कर रहा था और बाद में 24,036 के स्तर को भी पार किया।
यह तेजी जनवरी 6 के बाद पहली बार देखी गई है जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने इतने ऊंचे स्तर को छुआ।
किस सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल?
- बैंकिंग स्टॉक्स: एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक में 1.6% से 3.4% तक की बढ़त।
- IT स्टॉक्स: टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस और रिलायंस में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई।
- फाइनेंशियल इंडेक्स: 1.1% की तेजी
- निफ्टी बैंक इंडेक्स: 1.4% की बढ़त
- मिडकैप और स्मॉलकैप: निफ्टी मिडकैप 0.6% और स्मॉलकैप 0.5% ऊपर
- हालांकि, ऑटो और FMCG सेक्टर में हल्की गिरावट देखने को मिली – क्रमशः 0.2% और 0.6%।
बाजार में तेजी की वजह क्या है?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार के मुताबिक, "वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी हुई है। भारत 6% की विकास दर से बढ़ती दुनिया की इकलौती बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसके अलावा कमजोर डॉलर से FPI फ्लो बढ़ने की उम्मीद है।" उन्होंने यह भी कहा कि ICICI और HDFC बैंक के शानदार तिमाही नतीजे और डिजिटल सेक्टर में उम्मीद से बेहतर ग्रोथ आने वाले दिनों में बाजार को और ऊंचाई दे सकते हैं।
निवेशकों को 3.60 लाख करोड़ का फायदा
इस जबरदस्त तेजी का सीधा फायदा निवेशकों को हुआ है। BSE का मार्केट कैप गुरुवार को ₹4,19,60,043.31 करोड़ था, जो सोमवार को बढ़कर ₹4,23,20,256.73 करोड़ हो गया यानी, सिर्फ एक कारोबारी सत्र में निवेशकों की संपत्ति ₹3.60 लाख करोड़ बढ़ गई।