Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 May, 2025 10:22 AM

देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) में आज यानी 1 मई 2025, गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। यह अवकाश महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर है। आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग...
बिजनेस डेस्कः देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) में आज यानी 1 मई 2025, गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। यह अवकाश महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर है। आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।
महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की वजह से अवकाश
1 मई को हर साल महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1960 में महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था। इसके साथ ही यह दिन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिसे देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश के तौर पर स्वीकार किया जाता है।
इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सुबह के सत्र में ट्रेडिंग बंद रहेगी लेकिन शाम के सत्र में यानी 5:00 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा।
शेयर बाजार में अगला कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 मई 2025 होगा, जब सभी सेगमेंट में सामान्य ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी। निवेशकों को सलाह है कि वे अपने लेन-देन की योजना इस अवकाश को ध्यान में रखकर बनाएं।