Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 May, 2025 12:05 PM

सोमवार को रिकॉर्ड तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,013 अंक (1.23%) टूटकर 81,416 पर आ गया, जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 259 अंक (1.04%) गिरकर 24,665 के स्तर पर पहुंच गया।
बिजनेस डेस्कः सोमवार को रिकॉर्ड तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,013 अंक (1.23%) टूटकर 81,416 पर आ गया, जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 259 अंक (1.04%) गिरकर 24,665 के स्तर पर पहुंच गया।
इस गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ रुपए घटकर 432.35 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।
कौन से शेयर गिरे, कौन से बढ़े?
- सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों के शेयरों में 2% तक की गिरावट रही।
- वहीं, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयरों में कुछ हद तक तेजी देखी गई। सन फार्मा के शेयरों में 3% से अधिक की तेजी रही।
स्विगी का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर
- फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई।
- बीएसई पर इसका शेयर 6.4% गिरकर 297 रुपए तक लुढ़क गया, जो इसका 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है।
गिरावट की वजह
- 12 मई को कंपनी के 83% शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है।
- इससे बड़ी संख्या में शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं, जिससे बिकवाली का दबाव बना और शेयर की कीमत में गिरावट आई।
- JF Financial की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दबाव निकट भविष्य में भी रह सकता है।