Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Nov, 2025 10:36 AM

वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,385 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बजाज ऑटो ने शुक्रवार को शेयर...
नई दिल्लीः वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,385 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बजाज ऑटो ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 15,735 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,247 करोड़ रुपए थी।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी बिक्री मात्रा बढ़कर 12,94,120 इकाई हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 12,21,504 इकाई थी। चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में निर्यात मात्रा 24 प्रतिशत बढ़कर 7,40,793 इकाई हो गई।