केनरा बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 19% बढ़कर 4,774 करोड़ रुपए

Edited By Updated: 30 Oct, 2025 04:52 PM

canara bank s profit rose 19 to rs 4 774 crore in the july september

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 4,774 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में मुनाफा 4,015 करोड़ रुपए रहा था। केनरा बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि...

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 4,774 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में मुनाफा 4,015 करोड़ रुपए रहा था। केनरा बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 34,721 करोड़ रुपए से बढ़कर 38,598 करोड़ रुपए हो गई। ब्याज आय सालाना आधार पर 29,740 करोड़ रुपए से बढ़कर 31,544 करोड़ रुपए हो गई। 

जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय घटकर 9,141 करोड़ रुपए रह गई, जबकि एक साल पहले यह 9,315 करोड़ रुपए थी। परिचालन आय भी बढ़कर 8,588 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,654 करोड़ रुपए थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के संदर्भ में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर, 2025 के अंत में सकल अग्रिम के 2.35 प्रतिशत तक कम हो गईं, जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि तक यह 3.73 प्रतिशत थीं। इसी प्रकार शुद्ध एनपीए या खराब ऋण सितंबर, 2025 के अंत में घटकर 0.54 प्रतिशत हो गया, जबकि सितंबर, 2024 के अंत में यह 0.98 प्रतिशत था। 

आलोच्य तिमाही में प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 30 सितंबर, 2025 तक बढ़कर 93.59 प्रतिशत हो गया। यह 30 सितंबर, 2024 के अंत में 90.89 प्रतिशत था। केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के. सत्यनारायण राजू ने कहा कि बैंक के पास इस गति से कारोबार बढ़ाने के लिए पर्याप्त पूंजी है और चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अतिरिक्त पूंजी की कोई आवश्यकता नहीं है। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!