Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Dec, 2025 10:22 AM

हैदराबाद एयरपोर्ट पर रात भर तनाव का माहौल बना रहा जब एक साथ तीन उड़ानों को बम धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। यह ईमेल सीधे एयरपोर्ट की कस्टमर सर्विस आईडी पर भेजा गया था। जैसे ही स्टाफ ने यह संदेश देखा, उन्होंने तुरंत आपात स्थिति घोषित कर दी और आने वाली...
नेशनल डेस्क: हैदराबाद एयरपोर्ट पर रात भर तनाव का माहौल बना रहा जब एक साथ तीन उड़ानों को बम धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। यह ईमेल सीधे एयरपोर्ट की कस्टमर सर्विस आईडी पर भेजा गया था। जैसे ही स्टाफ ने यह संदेश देखा, उन्होंने तुरंत आपात स्थिति घोषित कर दी और आने वाली सभी फ्लाइट्स के पायलटों को सतर्क किया।
सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात लगभग 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरे एयरपोर्ट पर व्यापक जांच और सुरक्षा उपाय लागू किए। इस दौरान तीनों धमकी प्राप्त विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
धमकी मिली उड़ानें और उनकी लैंडिंग टाइमिंग:
-
कन्नूर से हैदराबाद आ रही फ्लाइट 6E 7178 को रात 10:50 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया।
-
फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही LH 752 को 8 दिसंबर की अलसुबह 2 बजे उतारा गया।
-
हीथ्रो से आ रही BA 277 को सुबह 5:30 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
सभी यात्रियों को तुरंत सुरक्षित निकाला गया और विमानों के हर हिस्से की जांच की गई। हालांकि, अधिकारियों ने किसी भी विस्फोटक पदार्थ का पता नहीं लगाया।
हैदराबाद एयरपोर्ट प्रशासन ने इस घटना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को और कड़ा कर दिया है और यात्रीगण से सतर्क रहने की अपील की है।