Edited By Shubham Anand,Updated: 08 Dec, 2025 06:58 PM

पिछले छह दिनों में इंडिगो की 3,900 उड़ानें रद्द होने के बाद DGCA ने सख्त कदम उठाते हुए चार-सदस्यीय हाई-लेवल कमेटी का गठन किया है। समिति ने इंडिगो के CEO पीटर एलबर्स सहित शीर्ष अधिकारियों को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। उड़ानें रद्द होने से...
नेशनल डेस्क : इंडिगो एयरलाइंस की सैकड़ों उड़ानों के अचानक रद्द होने और इसके कारण यात्रियों को हुई भारी परेशानियों को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कड़ा रुख अपनाया है। सूत्रों के अनुसार, DGCA द्वारा गठित चार-सदस्यीय हाई-लेवल कमेटी ने इंडिगो के शीर्ष अधिकारियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। पिछले छह दिनों में इंडिगो की 3,900 उड़ानें रद्द हुई हैं, जिनके संबंध में समिति विस्तृत पूछताछ करेगी।
सूत्रों के मुताबिक, समिति इस सप्ताह इंडिगो के CEO पीटर एलबर्स सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से सवाल-जवाब करेगी। DGCA ने इंडिगो संकट को बेहद गंभीर मुद्दा मानते हुए इसकी गहन जांच के लिए विशेष समिति का गठन किया है। अब समिति ने CEO पीटर एलबर्स सहित शीर्ष अधिकारियों को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं।
उधर, पिछले कई दिनों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की इंडिगो उड़ानों के रद्द होने से हजारों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे रहे। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पर्यटन उद्योग, खासकर राजस्थान जैसे पर्यटन प्रधान राज्यों को भी करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।