US-Iran तनाव चरम पर: अमेरिका ने हथकड़ियां बांध 55 ईरानी नागरिक किए डिपोर्ट, सैंकड़ों और निकालने की तैयारी(Video)

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 03:24 PM

second flight of iranian deportees carrying 55 has left us

अमेरिका ने 55 ईरानी नागरिकों को डिपोर्ट कर दूसरा फ्लाइट ईरान भेजा है। ट्रंप प्रशासन सैकड़ों और ईरानियों को हटाने की योजना पर काम कर रहा है। तनाव पहले से ही उच्च स्तर पर है, जबकि मानवाधिकार समूह लौटने वालों की सुरक्षा पर चिंता जता रहे हैं। सितंबर में...

International Desk: अमेरिका ने हथकड़ियां बांध कर 55 ईरानी नागरिकों को देश से निकाल दिया और उनको लेकर  दूसरा डिपोर्टेशन फ्लाइट रवाना हो गया है। ईरान के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है, जबकि रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका सैकड़ों ईरानी कैदियों को वापस भेजने की योजना बना रहा है। यह कदम ऐसे समय आया है जब ईरान-अमेरिका तनाव चरम पर है  जून में तेहरान और इज़रायल के बीच 12-दिवसीय युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरानी परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी। 

 

Iran Awaits Second Plane of Nationals Deported From US
Fifty-five Iranians deported from the United States will return to their home country in the coming days
👇https://t.co/JqpplpOowL pic.twitter.com/n1sUyIrF7R

— Kayhan Life (@KayhanLife) December 7, 2025

ईरान के विदेश मंत्रालय के अधिकारी मोजतबा शास्ती करीमी ने बताया कि अमेरिका में बढ़ती “विरोधी-आप्रवासन नीतियों” के कारण इन व्यक्तियों ने स्वेच्छा से वापस लौटने की इच्छा जताई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने कहा कि “अमेरिकी दावे” के अनुसार यह डिपोर्टेशन इमिग्रेशन कानूनों के उल्लंघन के आधार पर हुआ है।अमेरिकी सरकार ने अभी तक उड़ान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और यह स्पष्ट नहीं है कि विमान तेहरान पहुंच चुका है या नहीं।

 

डिपोर्टेशन का यह कदम ट्रंप प्रशासन की कड़े इमिग्रेशन रुख और 1979 की ईरानी क्रांति के बाद से अमेरिका द्वारा ईरानी शरणार्थियों को शरण देने की पुरानी नीति  दोनों के टकराव को दर्शाता है। सितंबर में ईरान ने पुष्टि की थी कि अमेरिका लगभग 400 ईरानी नागरिकों को वापस भेज सकता है, और इसी महीने पहला फ्लाइट तेहरान पहुंचा था। मानवाधिकार संगठनों ने चिंता जताई है कि ईरान लौटने वाले कई लोग वहां की कड़ी दमनकारी नीतियों का सामना कर सकते हैं, क्योंकि ईरान हाल के वर्षों में अभूतपूर्व दर से गिरफ्तारियां और फांसी दे रहा है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!