बड़ी खबर: 610 करोड़ का रिफंड: 3,000 बैग लौटाए… 6 दिन की अफरा-तफरी के बाद इंडिगो की 1,650 फ्लाइट्स फिर ट्रैक पर

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 09:08 PM

after six days of chaos indigo refunds passengers returns 3 000 bags

इंडिगो एयरलाइंस ने 6 दिन तक चली अफरा-तफरी के बाद यात्रियों को बड़ा राहत अपडेट दिया है। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि प्रभावित यात्रियों को कुल 610 करोड़ रुपये का रिफंड प्रोसेस कर दिया गया है।

नेशनल डेस्क: इंडिगो एयरलाइंस में तकनीकी खराबी और स्टाफ की कमी के कारण पिछले कई दिन से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने बताया कि अब तक यात्रियों को कुल ₹610 करोड़ से अधिक का रिफंड प्रोसेस किया जा चुका है और 3,000 बैग भी डिलीवर किए जा चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय सभी एयरलाइन ऑपरेटरों के साथ एक और बैठक करेगा।

PunjabKesari

फ्लाइट परिचालन में सुधार:
सात दिसंबर तक इंडिगो ने 137 में से 138 डेस्टिनेशन पर परिचालन शुरू कर दिया है। शनिवार को 1,500+ और रविवार को 1,650 से अधिक उड़ानें संचालित हुईं। एयरलाइन का दावा है कि 10 दिसंबर तक पूरा नेटवर्क पूरी तरह स्थिर हो जाएगा।


PunjabKesari

ऑन-टाइम परफॉर्मेंस में तेजी:
इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) शनिवार को 30% था, जो रविवार को 75% तक पहुंचने की उम्मीद है। एयरलाइन ने यात्रियों को जल्द रिफंड और सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए।

MOCA की कार्रवाई:
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठकें कर यात्रियों की असुविधा कम करने के उपाय किए। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


कैंसिल की संख्या:
हालांकि सुधार जारी है, फिर भी सात दिसंबर को 650 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। इसके पहले छह दिसंबर को 850 और पांच दिसंबर को 1,000 फ्लाइट्स रद्द की गई थीं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!