क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी, बिटकॉइन 24,000 डॉलर के पार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Jul, 2022 02:16 PM

cryptocurrency prices rise for the second day in a row bitcoin crosses 24 000

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली। बिटकॉइन 23,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा था, वहीं एथेरियम ब्लॉक चेन में अपग्रेडेसन के बाद ईथर में भी तेजी आई। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर डिजिटल करेंसी बिटकॉइन 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी...

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली। बिटकॉइन 23,000 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा था, वहीं एथेरियम ब्लॉक चेन में अपग्रेडेसन के बाद ईथर में भी तेजी आई। दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर डिजिटल करेंसी बिटकॉइन 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 23,868 डॉलर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सुबह 11.37 बजे बिटकॉइन 24,003.32 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बाजार शुक्रवार को भी 1 ट्रिलियन डॉलर के उपर रहा। CoinGecko के अनुसार, पिछले 24 घंटो में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.14 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। 

ईथर की कीमत में 7% की तेजी

वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी ईथर की कीमत 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,714 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। जबकि डॉगकॉइन 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 0.06 डॉलर और शिबा इनु की कीमत भी 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 0.000015 डॉलर रही। कुछ दूसरी क्रिप्टोकरेंसी का प्रर्दशन भी अच्छा रहा जिसमें एक्सआरपी, सोलोना, बीएनबी, लिटकॉयन, स्टेलर, टीथर, पॉलीगॉन ने पिछले 24 घंटे में तेजी बनाए रखी। जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी और ईंधन में कमी की वजह से आर्थिक मंदी की चिंताओं के बीच भी क्रिप्टो के बाजार में बढ़त बनी रही। 

इस साल क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में  गिरावट

इस बीच कई क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों ने या तो खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए याचिका दायर की या उन्हें इमरजेंसी पूंजी को खर्च करने को दवाब डाला गया। ब्याज दरों में बढ़ोतरी और हाई प्रोफाइल मंदी की आशंकाओं ने इस साल डिजिटल टोकन को पछाड़ दिया है। बिटकॉइन जैसी कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमत साल 2020 और 2021 में बढ़ी लेकिन इस साल की शुरूआत से हीं इसमें गिरावट देखने को मिल रही है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!