YouTube Shorts से भी होगी जबरदस्त कमाई! जानिए कितने व्यूज पर मिलेंगे पैसे

Edited By Updated: 25 Oct, 2025 05:38 PM

earn a lot of money from youtube shorts find out

यूट्यूब शॉर्ट्स आज के समय में सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन चुका है। छोटे-छोटे वीडियो बनाकर लोग लाखों रुपए तक कमा रहे हैं। अगर आपको भी वीडियो बनाने का शौक है और आप अपनी क्रिएटिविटी से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यूट्यूब शॉर्ट्स आपके लिए सुनहरा मौका है...

बिजनेस डेस्कः यूट्यूब शॉर्ट्स आज के समय में सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन चुका है। छोटे-छोटे वीडियो बनाकर लोग लाखों रुपए तक कमा रहे हैं। अगर आपको भी वीडियो बनाने का शौक है और आप अपनी क्रिएटिविटी से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यूट्यूब शॉर्ट्स आपके लिए सुनहरा मौका है लेकिन सवाल है कि कमाई कैसे शुरू होगी और कितने व्यूज चाहिए होंगे?

YPP से जुड़ना है पहला कदम

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा बनना होगा। इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं:

आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए। साथ ही या तो पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का पब्लिक वॉच टाइम होना चाहिए या पिछले 90 दिनों में आपके शॉर्ट्स वीडियो पर 1 करोड़ व्यूज होने चाहिए।

अगर आपके पास अभी 1000 सब्सक्राइबर नहीं हैं, तो भी मौका है- बस 500 सब्सक्राइबर, 3 पब्लिक वीडियो (90 दिनों में) और 3000 घंटे वॉच टाइम या 30 लाख शॉर्ट्स व्यूज चाहिए।

कैसे करें मोनेटाइजेशन शुरू?

  • यूट्यूब पर साइन इन करके YouTube Studio खोलें।
  • बाईं ओर “Earn” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आप योग्य हैं तो “Apply” बटन दिखेगा।
  • शर्तें पढ़कर Accept करें और अपना AdSense अकाउंट लिंक करें।
  • एक महीने के भीतर यूट्यूब आपके आवेदन की जांच करता है।
  • अप्रूवल मिलते ही आप शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन शुरू कर सकते हैं।

कितने व्यूज पर कितनी कमाई?

  • यूट्यूब शॉर्ट्स से कमाई व्यूज और विज्ञापनों पर निर्भर करती है।
  • क्रिएटर्स को कुल ऐड रेवेन्यू का 45% हिस्सा मिलता है।
  • औसतन 1000 व्यूज पर 0.05 से 0.07 डॉलर (करीब 4–6 रुपए) तक की कमाई होती है।
  • अगर आपके शॉर्ट्स पर 1 मिलियन (10 लाख) व्यूज आते हैं, तो लगभग 4000 से 6000 रुपए की कमाई हो सकती है।

बोनस फीचर — Super Thanks

अगर दर्शकों को आपका कंटेंट पसंद आता है, तो वे “Super Thanks” फीचर के ज़रिए टिप दे सकते हैं। इससे आपकी इनकम और बढ़ सकती है।

एक्सपर्ट टिप

यूट्यूब शॉर्ट्स की कमाई लॉन्ग वीडियो से थोड़ी कम होती है लेकिन अगर आप वायरल या ट्रेंडिंग कंटेंट बनाते हैं- जैसे मजेदार, इमोशनल या रिलेटेबल वीडियो — तो करोड़ों व्यूज पाना मुश्किल नहीं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!