Elon Musk को मिलेगी टक्कर, लैरी एलिसन 300 अरब डॉलर क्लब के करीब, टॉप 20 से बाहर हुए Adani

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 12:59 PM

elon musk will face competition larry ellison is close to 300 billion club

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क फिलहाल 368 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में पहले स्थान पर हैं लेकिन जल्द ही उनकी इस स्थिति को चुनौती मिल सकती है, क्योंकि ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 299 अरब डॉलर तक पहुंच...

बिजनेस डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क फिलहाल 368 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में पहले स्थान पर हैं लेकिन जल्द ही उनकी इस स्थिति को चुनौती मिल सकती है, क्योंकि ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 299 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है। वे जल्द ही 300 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो सकते हैं, जिसमें फिलहाल मस्क अकेले हैं।

एलन मस्क को घाटा, एलिसन को जबरदस्त बढ़त

इस साल जहां मस्क की नेटवर्थ में 64.1 अरब डॉलर की गिरावट आई है, वहीं लैरी एलिसन की संपत्ति में 107 अरब डॉलर का जबरदस्त इजाफा हुआ है। सोमवार को ही मस्क की संपत्ति में 6.81 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई।

अरबपतियों की रैंकिंग

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची इस प्रकार है:

  • एलन मस्क – $368 अरब
  • लैरी एलिसन – $299 अरब
  • जेफ बेजोस (Amazon) – $253 अरब
  • मार्क जकरबर्ग (Meta) – $252 अरब
  • स्टीव बालमर (Microsoft) – $176 अरब
  • लैरी पेज (Google) – $173 अरब
  • सर्गेई ब्रिन (Google) – $162 अरब
  • बर्नार्ड अरनॉल्ट (LVMH) – $160 अरब
  • जेंसन हुआंग (Nvidia) – $154 अरब
  • वॉरेन बफे (Berkshire Hathaway) – $145 अरब

भारत के रईसों का हाल

मुकेश अंबानी 100 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 18वें स्थान पर हैं। सोमवार को उनकी संपत्ति में 55.9 करोड़ डॉलर की गिरावट आई, हालांकि 2025 में अब तक उन्होंने 9.48 अरब डॉलर का इजाफा दर्ज किया है।

गौतम अडानी इस लिस्ट में अब टॉप 20 से बाहर हो चुके हैं। उनकी कुल संपत्ति फिलहाल 80.4 अरब डॉलर है और वे 21वें नंबर पर हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 42.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई, हालांकि सालभर में कुल मिलाकर 1.66 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!