EPFO के नए UAN नियम से रूका सिलेक्शन प्रॉसेस, 2 दिन में 1,000 से ज्यादा ज्वाइनिंग अटकी

Edited By Updated: 12 Aug, 2025 10:47 AM

epfo s new uan rule halted the selection process more than 1 000 joinings got s

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 1 अगस्त 2025 से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाने और सक्रिय करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब नया UAN केवल UMANG ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) से ही जारी होगा। यह नियम सभी नए कर्मचारियों...

बिजनेस डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 1 अगस्त 2025 से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाने और सक्रिय करने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब नया UAN केवल UMANG ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) से ही जारी होगा। यह नियम सभी नए कर्मचारियों पर लागू है।

दो दिन में 1,000 से ज्यादा ज्वाइनिंग अटकी

इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन (ISF) के मुताबिक, इस बदलाव का असर तुरंत भर्ती प्रक्रिया पर पड़ा है। सिर्फ दो दिनों में 1,000 से ज्यादा उम्मीदवारों का ऑनबोर्डिंग रुक गया, जिससे पेरोल, PF अंशदान और अन्य अनुपालन की समयसीमा खतरे में आ गई है।

कंपनियों के सामने तकनीकी और लॉजिस्टिक चुनौतियां

ISF का कहना है कि अस्थायी कर्मचारियों वाले सेक्टर में ज्वाइनिंग और एग्जिट लगातार होते रहते हैं। FAT प्रक्रिया में हर कर्मचारी की व्यक्तिगत मौजूदगी जरूरी है लेकिन कई के पास स्मार्टफोन, भरोसेमंद इंटरनेट या अपडेटेड आधार विवरण नहीं है। फेस रिकग्निशन फेल होना, सर्वर डाउन रहना और कमजोर नेटवर्क जैसी तकनीकी समस्याएं भी देरी का कारण बन रही हैं।

अनुपालन डेडलाइन और पेनल्टी का खतरा

EPFO ने आधार लिंकिंग और FAT के लिए 30 जून 2025 की डेडलाइन तय की है। समय पर अनुपालन न होने पर कंपनियों पर पेनल्टी लग सकती है या PF योगदान रोका जा सकता है। यह नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।

ISF ने दिए समाधान के सुझाव

  • पहली बार नौकरी करने वालों के लिए नियोक्ताओं को अपने पोर्टल से UAN बनाने की अनुमति मिले।
  • डिजिटल ऑनबोर्डिंग और FAT अवेयरनेस के लिए छह महीने की छूट दी जाए।
  • बल्क UAN बनाने की सुविधा बिना तत्काल FAT/आधार सीडिंग के फिर से लागू हो।
  • FAT तकनीकी समस्याओं के लिए समर्पित सपोर्ट और मजबूत पोर्टल उपलब्ध कराया जाए।
  • अधिक टर्नओवर वाली इंडस्ट्रीज़ को आंशिक छूट या आसान अनुपालन प्रक्रिया मिले।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!