Edited By Pardeep,Updated: 18 Sep, 2020 02:33 AM

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर गुरुवार रात को कुछ देर के लिए ठप रहे। लोगों को लॉग इन करने में परेशानी...
नई दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर गुरुवार रात को कुछ देर के लिए ठप रहे। लोगों को लॉग इन करने में परेशानी हुई। यूजर्स को फोटो वीडियो और समाचार फीड लोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को एंड्रॉयड और आईओएस पर इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों का उपयोग करने में परेशानी हुई। वो इन प्लेटफॉर्म पर रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे। साथ ही न तो संदेश भेज पा रहे थे न ही फोटो साझा कर पा रहे थे।

डाउनडेक्टर के अनुसार, यह तकनीकी गड़बड़ करीब रात 11 बजे हुई। यह एक साइट है जो तमाम आउटेज को ट्रैक करती है। कई यूजर्स ने ट्विटर पर सोशल साइटों की दिक्कतों के बारे में लिखा, साथ ही हैशटैग #instagramdown और #facebookdown का उपयोग करते हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम के ठप हो जाने से अपनी समस्याओं के बारे में लिखा।
वहीं ट्विटर पर कई यूजर्स अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे थे। एक यूजर्स ने लिखा कि उन्हें फेसबुक पर फोटो अपलोड करने में देरी हो रही है और वह फेसबुक लाइव पर एरर आ रहा है। कुछ इंस्टाग्राम के यूजर्स ने लिखा कि न्यूज फीड को रिफ्रेश करने में बहुत देर तक कुछ नहीं आ रहा है।