फास्टैग बनेगा मल्टी-यूज़ प्लेटफॉर्म, अब पार्किंग-EV चार्जिंग और बीमा में भी होगा इस्तेमाल

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 11:43 AM

fastag will become a multi use platform now used in parking

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय अब फास्टैग (FASTag) को केवल टोल पेमेंट तक सीमित नहीं रखना चाहता। मंत्रालय की योजना है कि इस डिजिटल सिस्टम का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग, पार्किंग पेमेंट और बीमा सेवाओं में भी किया जाए। इससे न सिर्फ इसकी उपयोगिता...

बिजनेस डेस्कः सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय अब फास्टैग (FASTag) को केवल टोल पेमेंट तक सीमित नहीं रखना चाहता। मंत्रालय की योजना है कि इस डिजिटल सिस्टम का उपयोग इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग, पार्किंग पेमेंट और बीमा सेवाओं में भी किया जाए। इससे न सिर्फ इसकी उपयोगिता बढ़ेगी बल्कि लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सुविधाएं मिल सकेंगी।

इसी कड़ी में बुधवार को NHAI के तहत काम कर रही इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक की। इस बैठक में फास्टैग के विभिन्न संभावित उपयोगों, कानूनी नियमों, सिक्योरिटी फीचर्स और यूजर अनुभव पर चर्चा हुई।

मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग (MLFF) पर भी चर्चा

मीटिंग का एक मकसद फिनटेक कंपनियों को MLFF टोलिंग सिस्टम के बारे में जानकारी देना भी था। यह सिस्टम बिना किसी रुकावट के टोल पेमेंट को संभव बनाता है, जिसमें फास्टैग और वाहन के नंबर को RFID और ANPR तकनीक से स्कैन कर लिया जाता है।

फास्टैग की पहुंच और प्रदर्शन

फास्टैग आधारित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) सिस्टम फिलहाल देश के 1,728 टोल प्लाजा पर सक्रिय है, जिसमें 98.5% टोल पेमेंट डिजिटल तरीके से हो रहे हैं। अब तक 11.04 करोड़ से ज्यादा फास्टैग जारी किए जा चुके हैं।

गडकरी ने जताई उम्मीदें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि फास्टैग का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। यह सिर्फ टोल कलेक्शन नहीं, बल्कि पूरे देश में निर्बाध यात्रा और भुगतान का आधार बन सकता है। “हम इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जो ट्रांसपोर्ट और मोबिलिटी से जुड़ी कई सेवाएं एक जगह उपलब्ध कराए,” उन्होंने कहा।

 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!