पहली तिमाही में आई.पी.आे. से जुटाए गए 5,855 करोड़ रपए, साल में सबसे अधिक

Edited By ,Updated: 07 Jul, 2016 04:21 PM

financial services display

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों ने सार्वजनिक निर्गम आई.पी.आे. के जरिए 5,855 करोड़ रपए पूंजी बाजार से जुटाए जो कि...

नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों ने सार्वजनिक निर्गम आई.पी.आे. के जरिए 5,855 करोड़ रुपए पूंजी बाजार से जुटाए जो कि पिछले नौ साल में इस अवधि में आई.पी.आे. के जरिए जुटाई गई सर्वाधिक राशि है।

प्राथमिक पूंजी बाजार पर नजर रखने वाली एजेंसी प्राइम डाटा बेस के मुताबिक पिछले कई सालों के खराब प्रदर्शन के बाद आई.पी.आे. बाजार में यह सुधार देखने को मिला है। इससे पहले 2007-08 में आई.पी.आे. के जरिए पहली तिमाही में सर्वाधिक 13,083 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।

प्राइम डाटा बेस के मुताबिक अप्रैल से जून 2016 की इस अवधि में लघु एवं मझोली कंपनियों एस.एम.ई. के खंड में भी 13 आई.पी.आे. बाजार में आए जिनके जरिए 127 करोड़ रुपए जुटाए गए। इससे पिछले साल इसी अवधि में एस.एम.ई. के  आई.पी.आे. के जरिए 42 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।

प्राइम के मुताबिक 2016-17 की पहली तिमाही में मुख्य बोर्ड पर 6 आई.पी.आे. उतरे जिनके जरिए 5,728 करोड़ रपए की राशि जुटाई गई। इनमें महानगर गैस लिमिटेड, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, उज्जीवन फाइनेंसियल सर्विसिज, इक्विटाज होल्डिंग्स, पराग मिल्क फूड्स में लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया रही। क्वेस के आई.पी.आे. को निवेशकों का भारी समर्थन मिला।

थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज को 52 गुना, महानगर गैस को 45 गुना, उज्जीवन फाइनेंसियल सर्विसिज को 29 गुना तथा इक्विटाज होल्डिंग्स को 12 गुना अभिदान मिला। आलोच्य अवधि के दौरान शेयर बाजारों के जरिए शेयरों की बिक्री पेशकश में भी अच्छी वृद्धि देखने को मिली।बिक्री पेशकश में मुख्य तौर पर कंपनियों में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी को बेचा गया।

यह बिक्री 3,033 करोड़ रुपए रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसके जरिए 1,610 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए। बिक्री पेशकश यानी ऑफर फॉर सेल के तहत सरकारी हिस्सेदारी का विनिवेश ही अधिक हुआ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!