Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Jun, 2025 06:27 PM

गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। विमान के टेक-ऑफ के कुछ देर बाद ही यह सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।...
बिजनेस डेस्कः गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। विमान के टेक-ऑफ के कुछ देर बाद ही यह सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे।
गौतम अडानी ने जताया शोक, बचाव कार्य में अडानी ग्रुप सबसे आगे
अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालन करने वाले अडानी ग्रुप ने हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। उद्योगपति गौतम अडानी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम एयर इंडिया की फ्लाइट 171 की त्रासदी से स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अकल्पनीय क्षति झेली है। हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं।"
अडानी ग्रुप के अनुसार, उनकी ग्राउंड टीमें घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में से थीं, जिन्होंने हवाई अड्डे के संचालन, आपातकालीन सेवाओं और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के बीच समन्वय स्थापित किया।

NDRF की टीमें मौके पर, आग ने बढ़ाया विस्फोट
विमान में अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए भारी मात्रा में ईंधन भरा हुआ था। टक्कर के बाद लगी आग ने स्थिति को और भयावह बना दिया। गांधीनगर से 90 कर्मियों वाली तीन NDRF टीमें और वडोदरा से अतिरिक्त यूनिट्स को तत्काल मौके पर भेजा गया।