सस्ता हुआ सोना-चांदी, 66 हजार से नीचे आया Gold का रेट, चांदी भी पड़ी फीकी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Mar, 2024 01:18 PM

gold and silver became cheaper gold rate came below rs 66 thousand

इस सप्ताह सोने के वायदा भाव की शुरुआत पिछले बंद भाव पर ही हुई लेकिन बाद में इसके भाव में गिरावट देखी जाने लगी। चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद सोने-चांदी के वायदा भाव नरम पड़ गए।

बिजनेस डेस्कः इस सप्ताह सोने के वायदा भाव की शुरुआत पिछले बंद भाव पर ही हुई लेकिन बाद में इसके भाव में गिरावट देखी जाने लगी। चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज शुरुआत के बाद सोने-चांदी के वायदा भाव नरम पड़ गए।

सोने के वायदा भाव फिसले

सोने के वायदा भाव में आज सुस्ती देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 66,023 रुपए के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव भी यही था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 53 रुपए की गिरावट के साथ 65,970 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 66,044 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 65,938 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस महीने 66,356 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी की चमक भी फीकी

MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 81 रुपए की गिरावट के साथ 74,181 रुपए के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 101 रुपए की गिरावट के साथ 74,210 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 74,161 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 74,112 रुपए प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपए किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिसले सोने-चांदी के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाद में इनके भाव गिर गए। Comex पर सोना 2,187.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,185.50 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2,183.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

चांदी के वायदा भाव 24.58 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.54 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!