Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Oct, 2025 02:59 PM

अमेरिका की टेक कंपनी गूगल अगले पांच वर्षों में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर भारत का सबसे बड़ा कृत्रिम मेधा (एआई) केंद्र स्थापित करेगी। इस परियोजना में अडानी समूह के साथ साझेदारी में देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर भी...
बिजनेस डेस्कः अमेरिका की टेक कंपनी गूगल अगले पांच वर्षों में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर भारत का सबसे बड़ा कृत्रिम मेधा (एआई) केंद्र स्थापित करेगी। इस परियोजना में अडानी समूह के साथ साझेदारी में देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर भी शामिल होगा।
गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा कि यह अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा एआई केंद्र होगा। केंद्र में गीगावाट स्तर का डेटा सेंटर परिसर, नया अंतरराष्ट्रीय सब-सी गेटवे और विशाल ऊर्जा अवसंरचना शामिल होगी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि यह केंद्र भारत में एआई नवोन्मेषण को बढ़ावा देगा और देशभर के उद्यमों तथा उपयोगकर्ताओं तक उन्नत तकनीक पहुंचाएगा।
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि यह परियोजना केवल बुनियादी ढांचे में निवेश नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य में निवेश है। गूगल और अडानीकॉनेक्स के सहयोग से केंद्र के लिए नई हरित ऊर्जा अवसंरचना विकसित की जाएगी।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित थे। वित्त मंत्री ने कहा कि यह निवेश डिजिटल बुनियादी ढांचे और एआई नवोन्मेषण के लिए भारत में सही अवसर प्रस्तुत करता है।