Google AI केंद्र के लिए करेगी 15 अरब डॉलर का निवेश, अडानी समूह के साथ मिलकर बनाएगी डेटा केंद्र

Edited By Updated: 14 Oct, 2025 02:59 PM

google invest 15 billion ai center build data center collaboration with adani

अमेरिका की टेक कंपनी गूगल अगले पांच वर्षों में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर भारत का सबसे बड़ा कृत्रिम मेधा (एआई) केंद्र स्थापित करेगी। इस परियोजना में अडानी समूह के साथ साझेदारी में देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर भी...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका की टेक कंपनी गूगल अगले पांच वर्षों में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर भारत का सबसे बड़ा कृत्रिम मेधा (एआई) केंद्र स्थापित करेगी। इस परियोजना में अडानी समूह के साथ साझेदारी में देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर भी शामिल होगा।

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा कि यह अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा एआई केंद्र होगा। केंद्र में गीगावाट स्तर का डेटा सेंटर परिसर, नया अंतरराष्ट्रीय सब-सी गेटवे और विशाल ऊर्जा अवसंरचना शामिल होगी। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि यह केंद्र भारत में एआई नवोन्मेषण को बढ़ावा देगा और देशभर के उद्यमों तथा उपयोगकर्ताओं तक उन्नत तकनीक पहुंचाएगा।

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि यह परियोजना केवल बुनियादी ढांचे में निवेश नहीं, बल्कि भारत के डिजिटल भविष्य में निवेश है। गूगल और अडानीकॉनेक्स के सहयोग से केंद्र के लिए नई हरित ऊर्जा अवसंरचना विकसित की जाएगी।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित थे। वित्त मंत्री ने कहा कि यह निवेश डिजिटल बुनियादी ढांचे और एआई नवोन्मेषण के लिए भारत में सही अवसर प्रस्तुत करता है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!