गूगल-Jio डील से चीनी कंपनियों में खलबली, भारत में खत्म हो सकता है चीन का दबदबा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jul, 2020 04:19 PM

google jio deal causes panic among chinese companies

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को रिलायस जियो की 43वीं एजीएम में कई ऐलान किए। इसमें सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा जियो और गूगल की भागादारी की रही है। एजीएम में अधिकृत तौर पर बताया गया कि गूगल

बिजनेस डेस्कः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को रिलायस जियो की 43वीं एजीएम में कई ऐलान किए। इसमें सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा जियो और गूगल की भागादारी की रही है। एजीएम में अधिकृत तौर पर बताया गया कि गूगल ने रिलायंस जियो में 33 हजार करोड़ का निवेश करके भागीदारी स्वीकार करेगा। इसके बाद जियो और गूगल दोनों मिलकर एंड्रॉइड बेस्ड एक किफायती फोन बाजार मे पेश करेंगे। इसके बाद से भारतीय बाजार में जमी हुई चीनी कंपनियों में खलबली मच गई है।

PunjabKesari

चीन का भारतीय मोबाइल उद्योग और बाजार में दबदबा रहा है लेकिन जियो को बाजार का समीकरण बदलने के लिए जाना जाता है। जियो जब से बाजार में आया तब से भारत में इंटरनेट, डेटा और कॉलिंग की दरों में जोरदार क्रांति दिखाई दी है। अब रिलायंस जियो के स्मार्टफोन बाजार में उतरने की तैयारी दिखा रहा है और इसके लिए जियो ने गूगल और क्वालकॉम के साथ भागादारी की है जिससे भारतीय बाजारों में अपना पैर जमा चुकी चीनी मोबाइल कंपनियां सदमे आ गई हैं।

PunjabKesari

भारतीय बाजारों में चीनी कंपनियों का दबदबा
इस समय भारतीय बाजारों में शाओमी, रियलमी, ओप्पो, वीवो जैसे चीनी ब्रांड का कब्जा है। इसका कारण ये है कि एंट्री लेवल के फोन के कारण ये कंपनियां बहुत लोकप्रिय हुई हैं। बाजार की हिस्सेदारी में भी चीनी कंपनियों का दबदबा है। महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक मिड रेंज और प्रीमिय रेंज फोन में चीनी कंपनियां अपना वर्चस्व बना रही हैं फिर भी फिलहाल किफायती फोन के संबंध में चीन के फोन के लिए अलावा ग्राहकों के पास काफी कम विकल्प मौजूद हैं।

PunjabKesari

जियो और गूगल के लिए फायदेमंद चीनी सामानों का बहिष्कार 
चीनी कंपनियों को पहली बार ही इतनी चिंता हुई हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जियो के बाजार में उतरते ही बाजार के समीकरण बदल सकते हैं। बाजार में नई क्रांति लाने के जियो के इतिहास से सभी परिचित हैं। इसलिए अब स्मार्टफोन बाजार में जियो के गूगल के साथ उतरने से बाजार में बड़े उथल-पुथल की उम्मीद की जा रही है। इस समय चीन के प्रति भारतीयों में रोष और चीनी सामानों के बहिष्कार का माहौल भी जियो और गूगल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें सबसे विशेष बात ये हैं कि रिलायंस जियो ने स्वदेशी 5जी विकसित करने का ऐलान भी किया इसलिए जियो 5जी फोन बाजार में उतारेगा इसमें कोई संदेह नहीं है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!