हैप्पीएस्ट माइंड्स का आईपीओ सात सितंबर को खुलेगा, बोली का दायरा 165-166 रुपए प्रति शेयर

Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Sep, 2020 05:59 PM

happiest minds ipo to open on september 7 bidding range 165 166 per share

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नालॉजीज ने बुधवार को कहा कि वह अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सात सितंबर को पेश करेगी, जिससे 702 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नालॉजीज ने बुधवार को कहा कि वह अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सात सितंबर को पेश करेगी, जिससे 702 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

हैप्पीएस्ट माइंड्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने आईपीओ के लिए बोली का दायरा 165 रुपये से 166 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। निर्गम बोली के लिए सात सितंबर से नौ सितंबर के बीच खुला रहेगा। इस पेशकश के जरिए कंपनी के 110 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 3.56 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे।

कंपनी के प्रवर्तक अशोक सूता 8,414,223 इक्विटी शेयर की पेशकश करेंगे। आईपीओ के लिए 90 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगाई जा सकती है। इक्विटी शेयरों का अंकित मूल्य दो रुपये है। बेंगलुरु स्थित कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।



 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!