करने वाले हैं ट्रेन में सफर तो पहले चेक कर लें ये लिस्ट, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Sep, 2021 12:11 PM

if you are going to travel in the train then check this list first

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवात गुलाब रविवार शाम को दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। इस बीच इंडियन रेलवे के ईस्ट कोस्ट रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को...

बिजनेस डेस्कः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि चक्रवात गुलाब रविवार शाम को दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। इस बीच इंडियन रेलवे के ईस्ट कोस्ट रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द करने और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया गया है।

PunjabKesari

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि साइक्लोन गुलाब के दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में पहुंचने की संभावना है। लिहाजा कई ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट, रिशेड्यूल और शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप आज यहां ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें।

PunjabKesari

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

26 सितंबर को कैंसिल हैं ये ट्रेनें

  • 08463 भुवनेश्वर-बैंगलोर प्रशांति स्पेशल भुवनेश्वर से
  • 02845 भुवनेश्वर-यशवंतपुर स्पेशल भुवनेश्वर से
  • 08969 भुवनेश्वर-विशाखापत्तनम स्पेशल भुवनेश्वर से
  • 08570 विशाखापत्तनम-भुवनेश्वर स्पेशल विशाखापत्तनम से
  • 07015 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद विशाखपटनामा स्पेशल भुवनेश्वर से
  • 02071 भुवनेश्वर-तिरुपति स्पेशल भुवनेश्वर से
  • 08417 पुरी-गुनुपुर स्पेशल पुरी से
  • 02859 पुरी-चेन्नई सेंट्रल स्पेशल पुरी से
  • 08521 गुरुपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल गुनुपुर से
  • 08522 विशाखापत्तनम-गुनुपुर स्पेशल विशाखापत्तनम से
  • 08433 भुवनेश्वर-पलासा स्पेशल भुवनेश्वर से
  • 08572 विशाखापत्तनम-टाटा स्पेशल विशाखापत्तनम से
  • 08518 विशाखापत्तनम-कोरबा स्पेशल विशाखापत्तनम से
  • 08517 कोरबा-विशाखापत्तनम स्पेशल कोरबा से
  • 02085 संबलपुर-नांदेड़ स्पेशल संबलपुर से
  • 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम विशेष रायपुर से
  • 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर स्पेशल विशाखापत्तनम से
  • 08508 विशाखापत्तनम-रायगढ़ स्पेशल विशाखापत्तनम से
  • 07244 रायगडा-गुंटूर स्पेशल रायगडा से

PunjabKesari

ये ट्रेनें हुईं डायवर्ट

  • 08401 पुरी-ओखा स्पेशल 
  • 02873 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल
  • 08047 हावड़ा-वास्को डी अगमा स्पेशल हावड़ा से
  • 02821 हावड़ा-चेन्नई स्पेशल हावड़ा से
  • 02250 न्यू तिनसुकिया-बैंगलोर स्पेशल न्यू तिनसुकिया से
  • 02253 यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल 

27 सितंबर को ये ट्रेनें हैं कैंसिल

  • 02072 तिरुपति-भुवनेश्वर स्पेशल तिरुपति से
  • 08418 गुनुपुर-पुरी स्पेशल गुनुपुर से
  • 02860 चेन्नई-पुरी स्पेशल चेन्नई से
  • 08434 पलासा-भुवनेश्वर स्पेशल पलासा से
  • 08571 टाटा-विशाखापत्तनम स्पेशल टाटा से
  • 02086 नांदेड़-संबलपुर स्पेशल नांदेड़ से
  • 08507 रायगडा-विशाखापत्तनम विशेष रायगढ़ से
  • 08464 बैंगलोर-भुवनेश्वर प्रशांति स्पेशल बैंगलोर से
  • 02846 यशवंतपुर-भुवनेश्वर स्पेशल यशवंतपुर से
     

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!