भारत दुनिया के सामने खुद पेश करे अपनी कहानी, फिल्मों की अहम भूमिकाः अडानी

Edited By Updated: 11 Oct, 2025 10:24 AM

india should present its own story to the world films play an important role

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को सिनेमा, कहानी और उभरती प्रौद्योगिकियों के जरिये वैश्विक स्तर पर अपनी कहानी खुद पेश करने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षण संस्थान 'व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल' में छात्रों और फिल्म-निर्माण...

नई दिल्लीः अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को सिनेमा, कहानी और उभरती प्रौद्योगिकियों के जरिये वैश्विक स्तर पर अपनी कहानी खुद पेश करने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षण संस्थान 'व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल' में छात्रों और फिल्म-निर्माण पेशेवरों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो विदेशी दृष्टिकोण से ही देश की छवि तय होगी। अडानी ने कहा, “अगर हम यह नहीं बताते कि हम कौन हैं, तो दूसरे लोग तय करेंगे कि हम कौन थे। मौन विनम्रता नहीं, बल्कि आत्मसमर्पण है।” 

उन्होंने 'गांधी' और 'स्लमडॉग मिलिनेयर' जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत की कहानियां अक्सर पश्चिमी नजरिये से सुनाई गई हैं। उन्होंने 2023 में अपने समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट का भी जिक्र किया जिसके बाद अडानी समूह के बाजार मूल्य में 100 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट आ गई थी। अडानी ने इसे अडानी समूह के खिलाफ 'संगठित हमला' करार देते हुए कहा कि यह अनुभव दिखाता है कि आज कहानियों की शक्ति बाजार एवं धारणा को वास्तविकता से कहीं अधिक तेजी से प्रभावित करती है। 

अडानी ने टॉप गन, इंडिपेंडेस डे और अपोलो-13 जैसी अमेरिकी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये केवल मनोरंजन नहीं बल्कि राष्ट्रीय पहचान एवं शक्ति का वैश्विक प्रचार हैं। उन्होंने कहा कि भारत को भी अपने कथानक को असली, उद्देश्यपूर्ण और सशक्त तरीके से पेश करना चाहिए। भविष्य में एआई की भूमिका पर बात करते हुए अडानी ने कहा कि यह सिनेमा को बदल देगा, वास्तविक समय में कहानी की पेशकश, कई भाषाओं में प्रदर्शन और व्यक्तिगत कंटेंट की सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इन तकनीकों का उपयोग करके भारत की कहानी अपनी शर्तों पर और सच्चाई के साथ पेश करें। अडानी ने कहा, “अगर हम अपने बारे में नहीं बताएंगे तो दूसरे हमारे बारे में बताएंगे। आपकी पीढ़ी ही भारत को उसकी आवाज़, गीत और कहानियां वापस लौटाएगी।” 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!