JSW Cement ने IPO का साइज घटाया, ₹4,000 करोड़ से घटाकर ₹3,600 करोड़ किया

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 05:38 PM

jsw cement reduces ipo size from 4 000 crores to rs3 600 crores

सज्जन जिंदल द्वारा प्रवर्तित विविधीकृत जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू सीमेंट सात अगस्त को अपना 3,600 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने के लिए तैयार है। हालांकि, दस्तावेजों के हालिया मसौदे के अनुसार, इस निर्गम का कुल आकार...

बिजनेस डेस्कः सज्जन जिंदल द्वारा प्रवर्तित विविधीकृत जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू सीमेंट सात अगस्त को अपना 3,600 करोड़ रुपए का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने के लिए तैयार है। हालांकि, दस्तावेजों के हालिया मसौदे के अनुसार, इस निर्गम का कुल आकार पहले प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपए तक के निर्गम से कम है। शुक्रवार को दाखिल आरएचपी के अनुसार, आईपीओ सात अगस्त को सार्वजनिक अभिदान के लिए खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक छह अगस्त को बोली लगा सकेंगे। 

प्रारंभिक शेयर बिक्री में 1,600 करोड़ रुपए मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपए तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के एक हिस्से के रूप में, निजी इक्विटी दिग्गज अपोलो मैनेजमेंट, अपनी सहयोगी एपी एशिया अपॉर्च्युनिस्टिक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से, 931.80 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचेगी। सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग लिमिटेड 938.50 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचेगी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 129.70 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों का विनिवेश करेगा। 

मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी 800 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग राजस्थान के नागौर में एक नई एकीकृत सीमेंट इकाई के आंशिक वित्तपोषण के लिए और 520 करोड़ रुपए बकाया ऋणों के पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान के लिए करेगी। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। मुंबई स्थित इस कंपनी ने पहले 4,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई थी। हालांकि, नवीनतम दस्तावेजों के अनुसार, नए निर्गम से पूंजी जुटाने की राशि में 400 करोड़ रुपए की कटौती की गई है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!