Mahindra करेगी तीन साल में 37,000 करोड़ रुपए का निवेश, 23 नए वाहन उतारने की योजना

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 May, 2024 11:03 AM

mahindra will invest rs 37 000 crore in three years

महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि समूह की अगले तीन साल में 37,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है जिसका बड़ा हिस्सा वाहन खंड को जाएगा। कंपनी की योजना वर्ष 2030 तक पारंपरिक इंजन...

नई दिल्लीः महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि समूह की अगले तीन साल में 37,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है जिसका बड़ा हिस्सा वाहन खंड को जाएगा। कंपनी की योजना वर्ष 2030 तक पारंपरिक इंजन आईसीई वाले नौ एसयूवी, सात इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और सात हल्के वाणिज्यिक वाहन पेश करने की है। इस दौरान पेश किए जाने वाले नौ आईसीई एसयूवी में से छह एकदम नए मॉडल होंगे जबकि तीन मौजूदा मॉडल के उन्नत संस्करण होंगे। 

शाह ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के तिमाही नतीजों पर एक चर्चा में कहा, ‘‘अगले तीन वर्षों में हम 37,000 करोड़ रुपए की नकदी लगाने पर विचार कर रहे हैं। इसका एक बड़ा हिस्सा वाहन खंड को जा रहा है।'' कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 और 2026-27 के बीच वाहन खंड के लिए 27,000 करोड़ रुपए चिह्नित कर रखे हैं। कंपनी नए मॉडल पेश करने के साथ-साथ मौजूदा मॉडलों के उन्नत संस्करण लाने पर आईसीई खंड में 14,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 

शाह ने कहा कि ईवी खंड में भी कंपनी 12,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के लिए वित्त के इंतजाम पर शाह ने कहा कि कंपनी को बाहर से धन की जरूरत नहीं पड़ेगी और वाहन कारोबार खुद ही नकदी जुटा लेगा। इसके अलावा, कंपनी कृषि और सेवा कारोबार में भी 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (वाहन एवं कृषि उपकरण) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी की योजना अगले साल के अंत तक अपनी एसयूवी की विनिर्माण क्षमता को मौजूदा 49,000 इकाई से बढ़ाकर 64,000 इकाई प्रति माह करने की है।  
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!