मारुति ने 166 डिजायर टूर एस इकाइयों को बाजार से वापस मंगाया, खराब एयरबैग कंटूोल यूनिट बदलेगी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Aug, 2022 06:12 PM

maruti recalls 166 dzire tour s units replaces defective airbag control unit

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एयरबैग में एक खराब कलपुर्जे (कंट्रोल यूनिट) को बदलने के लिए 166 डिजायर टूर एस गाड़ियों को बाजार से वापस मंगाया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि एयरबैग में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए

नई दिल्लीः देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एयरबैग में एक खराब कलपुर्जे (कंट्रोल यूनिट) को बदलने के लिए 166 डिजायर टूर एस गाड़ियों को बाजार से वापस मंगाया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि एयरबैग में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए इस इकाइयों को वापस लिया जा रहा है। मारुति ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ियों का विनिर्माण इस साल छह अगस्त से 16 अगस्त के बीच हुआ है। 

कंपनी प्रभावित वाहनों की एयरबैग कंट्रोल यूनिट को मुफ्त में बदलेगी। कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदले जाने तक इन वाहनों को नहीं चलाएं। ग्राहकों को जल्द इस बारे में कंपनी से सूचित किया जाएगा और वे अधिकृत वर्कशॉप पर जाकर एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलवा सकते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!