मोदी सरकार ने इन 10 सेक्टर को उबारने के लिए PLI स्कीम को दी मंजूरी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Nov, 2020 05:45 PM

modi government approves pli scheme to revive these 10 sectors

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट ने प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI Scheme) को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत सरकार 5 साल में 1.46 लाख करोड़ रुपए...

बिजनेस डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले हुए। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने  प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI Scheme) को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत सरकार 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी। देश के कुल 10 सेक्टर्स की कंपनियों को इससे फायदा होगा। ऑटो और ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों को सबसे ज्यादा इंसेंटिव देने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी के भक्तों को दिवाली का तोहफा, श्राइन बोर्ड ने जारी किए सोने-चांदी के सिक्के

PunjabKesari

आपको बता दें कि देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड प्रमोशन स्कीम का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत जो भी इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री अपना प्रोडक्शन बढ़ाएगी उसे इंसेंटिव दिया जाएगा। इलेक्ट्रिव व्हीकल में लगने वाली बैटरियों को बनाने वाली कंपनियों को भी बड़ा इंसेंटिव देने की तैयारी है। इन कंपनियों को 18 हजार करोड़ रुपए का इंसेंटिव मिल सकता है।

कौन-कौन से सेक्टर की कंपनियों को मिलेगा इंसेंटिव
ऑटो, ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां, फार्मा, फूड प्रोडक्ट, व्हाइट गुड्स, एडवांस सेल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को इंसेंटिव मिल सकता है। एडवांस केमिस्ट्री सेल बैट्री के लिए 18,100 करोड़ रुपए के इंसेंटिव का ऐलान किया गया है।

  • इलेक्ट्रोनिक/टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के लिए 5000 करोड़ रुपए के इंसेंटिव का ऐलान हुआ
  • ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए 57 हजार करोड़ रुपए के इंसेंटिव का ऐलान
  • फार्मा सेक्टर के लिए 15000 करोड़ रुपए के इंसेंटिव का ऐलान हुआ।
  • टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए 12,195 करोड़ रुपए के इंसेंटिव का ऐलान
  • टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स (MMF, Technical Textiles) के लिए 10683 करोड़ रुपए के इंसेंटिव का ऐलान किया है
  • फूड प्रोडक्ट सेक्टर के लिए 10,900 करोड़ रुपए के इंसेंटिव का ऐलान
  • हाई एफेसेंसी सोलर पीवी मॉडयुल्स के लिए 4500 करोड़ रुपए का ऐलान किया
  • व्हाइट गुड्स एसी एंड एलईडी के लिए 6238 करोड़ रुपए का ऐलान
  • स्पेशियलिटी स्टील सेक्टर के लिए 6322 करोड़ रुपए का ऐलान हुआ

यह भी पढ़ें- जनधन अकाउंट को नहीं किया आधार से लिंक तो होगा 1.3 लाख का नुकसान

PunjabKesari

इन कदमों से क्या होगा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इन फैसलों से देश में नए कंपनियां अपनी यूनिट लगाएंगे। लिहाजा, एक्सपोर्ट बढ़ेगा और ज्यादा लोगों को नौकरियां मिलेंगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के विकास के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड प्रमोशन स्कीम का ऐलान किया। इस स्कीम के तहत जो भी इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री अपना प्रोडक्शन बढ़ाएगी उसे इंसेंटिव दिया जाएगा।

PunjabKesari

इससे पहले सरकार ने कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग स्कीम का ऐलान किया। इस स्कीम के तहत सरकार स्पेयरपाट्स जैसे सेमिकंडक्टर और इलेक्ट्रानिक उत्पादों में लगने वाले पुर्जे बनाने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन देने का ऐलान किया गया।

यह भी पढ़ें-  रिटायर्ड PSU बैंकर्स के लिए वन रैंक-वन पेंशन प्लान का ऐलान कर सकती है सरकार

कैबिनेट का दूसरा फैसला
साल 2006 से ही देश में फिजिकल इन्फ्राट्रक्चर वाली कंपनियों को वायबिलिटी गैप फंडिंग की मदद मिल रही थी, अब भारत सरकार ने सोशल सेक्टर को भी वायबिलिटी गैप फंडिंग का फायदा मिल पाएगा। भारत सरकार इसके लिए 5500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा रहा है।

वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, वाटर सप्लाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और हेल्थ एंड एजुकेशन सेक्टर को भी वायबिलिटी गैप फंडिंग का मामला फायदा मिल सकता है। इसमें पीपीपी मोड से निवेश किया जा सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!