इतने साल में परिवारों का मंथली खर्च बढ़कर हुआ दोगुना, सर्वे में हुआ खुलासा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Feb, 2024 03:44 PM

monthly expenditure of families has doubled in so many years

आम जनता पर महंगाई का बोझ कैसे बढ़ा है, इस बात की जानकारी राष्ट्रीय नमूना सर्वे कार्यालय (एनएसएसओ) के ताजा सर्वे रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में परिवारों का प्रति व्यक्ति मासिक घरेलू खर्च 2011-12 की तुलना में 2022-23 में दोगुना से अधिक...

बिजनेस डेस्कः आम जनता पर महंगाई का बोझ कैसे बढ़ा है, इस बात की जानकारी राष्ट्रीय नमूना सर्वे कार्यालय (एनएसएसओ) के ताजा सर्वे रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में परिवारों का प्रति व्यक्ति मासिक घरेलू खर्च 2011-12 की तुलना में 2022-23 में दोगुना से अधिक हो गया है। शनिवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत एनएसएसओ ने अगस्त, 2022 से जुलाई, 2023 के दौरान परिवारों का उपभोग खर्च सर्वे (एचसीईएस) आयोजित किया। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न सामाजिक-आर्थिक समूहों के लिए घरेलू मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय (Monthly Per Capita Consumption Expenditure) और इसके वितरण का अलग-अलग अनुमान तैयार करना है। 

शहर के समान गांव में भी बढ़ी महंगाई

सर्वेक्षण के अनुसार, मौजूदा कीमतों पर शहरी क्षेत्रों में औसत एमपीसीई (बिना वैकल्पिक आंकड़ों के) 2011-12 के 2,630 रुपए से 2022-23 में दोगुना से अधिक होकर 6,459 रुपए हो गया है। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में यह 1,430 रुपए से बढ़कर 3,773 रुपए हो गया है। अध्ययन के अनुसार, 2011-12 की कीमतों पर शहरी क्षेत्रों में औसत एमपीसीई (बिना वैकल्पिक आंकड़ों के) 2011-12 के 2,630 रुपए से बढ़कर 2022-23 में 3,510 रुपए हो गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में यह 1,430 रुपए से बढ़कर 2,008 रुपए हो गया है। 

राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से आंकड़े जुटाए गए

इससे पता चला कि शहरी क्षेत्रों में मौजूदा कीमतों पर औसत एमपीसीई (वैकल्पिक आंकड़ों के साथ) भी 2011-12 के 2,630 रुपए से बढ़कर 2022-23 में 6,521 रुपए हो गया है। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में यह 1,430 रुपए से बढ़कर 3,860 रुपए हो गया है। एमपीसीई का अनुमान सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 2,61,746 घरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 1,55,014 और शहरी क्षेत्रों में 1,06,732) से एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!